रायसेन। जिला मुख्यालय पर आए दिन पानी की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. कहीं लाइन फूट जाती है, तो कहीं मोटर जल जाती है. करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी जनता को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.
पटेल नगर के वार्ड नंबर-11 और 12 के लोगों ने बताया कि 2 दिनों से पानी नहीं आया है. हम पानी के लिए बहुत परेशान हैं, लेकिन कोई भी हमारी सुनता ही नहीं है. वहीं इस संबंध में जल प्रभारी ने बताया कि हलाली परियोजना का स्टार्टर जलने से सप्लाई पूर्ण रूप से बंद हो गई. जैसे ही स्टार्टर सुधर कर आएगा, वैसे ही सप्लाई चालू कर दी जायेगी.