ETV Bharat / state

पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए कोशिशों में लगे थाना प्रभारी - madhya pradesh news

रायसेन में थाना प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए एक नया और अनूठा कदम उठाया है. दुबे पेड़ पर पानी के डब्बे टांग कर पक्षियों को पानी पिला रहे हैं, जिससे इस चिलचिलाती गर्मी में वे जिंदा रह सकें.

doing efforts
पक्षियों की प्यास
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 1:22 PM IST

रायसेन। कोरोना काल मे जहां हर तरफ सिर्फ तनाव नजर आ रहा है और पुलिस मुस्तैदी से लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर दिन रात एक कर रही है. वहीं इस तनाव को कम करने के लिये चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे और उनकी टीम ने कोरोना की ड्यूटी से समय निकालकर पक्षियों के लिए पेड़ों में पानी के लिए बर्तन लटकाए और हर दिन पक्षियों को पीने के लिए ठंडा पानी डालते हैं.

पक्षियों की प्यास
  • पेड़ पर पानी के डब्बे भर कर टांगे

सख्त रुख और वर्दी के खौफ के लिए बदनाम पुलिस का दूसरा रूप भी होता है. दीवानगंज में पुलिस के यह जवान कोरोना का तनाव कम करने के लिए अब पक्षियों की जान बचाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. पक्षियों को आसानी से पानी मिल सके इसके लिए पेड़ों पर पानी भर कर डब्बे टांगे जा रहे हैं. चिलचिलाती धूप और गर्मी को देखते हुए दुबे ने यह पहल की है. चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे और उनकी टीम ने पेड़ों पर पानी भरकर डब्बे टांगे हैं, ताकि पक्षी आसानी से पानी पी सकें. वहीं यह पुलिसकर्मी इन डब्बे में कोरोना की ड्यूटी से समय निकालकर रोज पानी भरने का भी काम करेंगे.

पंछियों की प्यास बुझाने आगे आए ग्रीन टाइगर्स, शहरभर में पेंड़ों पर लटकाए दाना-पानी के डिब्बे

  • पक्षियों की मदद के लिए लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी

इतना ही नहीं पक्षियों की मदद के लिए अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. हर दिन पुलिसकर्मी इन पात्रों से पुराना पानी बदलकर नया पानी डालते हैं. चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने बताया कि यह बेजुबान पक्षी गर्मी में पानी के लिए यहां-वहां भटकते हैं, इसलिए हमने यह पहल की गई है और लोग भी अपनी छतों पर और पेड़ों पर पानी के बर्तन रखें ताकि पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी मिल सके.

रायसेन। कोरोना काल मे जहां हर तरफ सिर्फ तनाव नजर आ रहा है और पुलिस मुस्तैदी से लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर दिन रात एक कर रही है. वहीं इस तनाव को कम करने के लिये चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे और उनकी टीम ने कोरोना की ड्यूटी से समय निकालकर पक्षियों के लिए पेड़ों में पानी के लिए बर्तन लटकाए और हर दिन पक्षियों को पीने के लिए ठंडा पानी डालते हैं.

पक्षियों की प्यास
  • पेड़ पर पानी के डब्बे भर कर टांगे

सख्त रुख और वर्दी के खौफ के लिए बदनाम पुलिस का दूसरा रूप भी होता है. दीवानगंज में पुलिस के यह जवान कोरोना का तनाव कम करने के लिए अब पक्षियों की जान बचाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. पक्षियों को आसानी से पानी मिल सके इसके लिए पेड़ों पर पानी भर कर डब्बे टांगे जा रहे हैं. चिलचिलाती धूप और गर्मी को देखते हुए दुबे ने यह पहल की है. चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे और उनकी टीम ने पेड़ों पर पानी भरकर डब्बे टांगे हैं, ताकि पक्षी आसानी से पानी पी सकें. वहीं यह पुलिसकर्मी इन डब्बे में कोरोना की ड्यूटी से समय निकालकर रोज पानी भरने का भी काम करेंगे.

पंछियों की प्यास बुझाने आगे आए ग्रीन टाइगर्स, शहरभर में पेंड़ों पर लटकाए दाना-पानी के डिब्बे

  • पक्षियों की मदद के लिए लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी

इतना ही नहीं पक्षियों की मदद के लिए अलग-अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. हर दिन पुलिसकर्मी इन पात्रों से पुराना पानी बदलकर नया पानी डालते हैं. चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने बताया कि यह बेजुबान पक्षी गर्मी में पानी के लिए यहां-वहां भटकते हैं, इसलिए हमने यह पहल की गई है और लोग भी अपनी छतों पर और पेड़ों पर पानी के बर्तन रखें ताकि पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.