ETV Bharat / state

वेयर हाउस में रखे गेहूं में दवा की जगह कर्मचारी ने मिलाया पानी, तहसीलदार ने की कार्रवाई - spraying water in wheat

कृषि मंडी परिसर में रखी गेहूं की बोरी में दवा स्प्रे के नाम पर अधिक मात्रा में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जांच में गेंहू की नमी 14 प्रतिशत से अधिक पाई गई.

वेअर हाउस में रखें गेहूं में दवा की जगह पानी का कर रहे छिड़काव
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 5:30 PM IST

रायसेन। मध्य प्रदेश वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के कर्मचारी ने कृषि उपज मंडी परिसर में रखी गेहूं बोरी में दवा स्प्रे के नाम पर अधिक मात्रा में पानी का छिड़काव कर दिया, जिसकी शिकायत तहसीलदार से की गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सीजी गोस्वामी ने जांच करवाई, जिसमें गेंहू की नमी 14 प्रतिशत से अधिक पाई गई.

वेअर हाउस में रखें गेहूं में दवा की जगह पानी का कर रहे छिड़काव


कृषि मंडी परिसर में रखे गेहूं की खरीदी मई माह में की गई थी. विभागीय सूत्र बताते हैं कि 5 माह में नमी की मात्रा कम होनी चाहिए थी, लेकिन नमी कम होने के स्थान पर नमी का प्रतिशत बढ़ गया. मौके पर पहुंची कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता वंजारी व नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाने के साथ ही स्प्रे करने वाले अस्थाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नायब तहसीलदार कविराज मेहरा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन व पंचनामा तहसीलदार को सौंपा जाएगा.

रायसेन। मध्य प्रदेश वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के कर्मचारी ने कृषि उपज मंडी परिसर में रखी गेहूं बोरी में दवा स्प्रे के नाम पर अधिक मात्रा में पानी का छिड़काव कर दिया, जिसकी शिकायत तहसीलदार से की गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सीजी गोस्वामी ने जांच करवाई, जिसमें गेंहू की नमी 14 प्रतिशत से अधिक पाई गई.

वेअर हाउस में रखें गेहूं में दवा की जगह पानी का कर रहे छिड़काव


कृषि मंडी परिसर में रखे गेहूं की खरीदी मई माह में की गई थी. विभागीय सूत्र बताते हैं कि 5 माह में नमी की मात्रा कम होनी चाहिए थी, लेकिन नमी कम होने के स्थान पर नमी का प्रतिशत बढ़ गया. मौके पर पहुंची कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता वंजारी व नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाने के साथ ही स्प्रे करने वाले अस्थाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नायब तहसीलदार कविराज मेहरा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन व पंचनामा तहसीलदार को सौंपा जाएगा.

Intro:स्लग = स्प्रे के नाम पर पानी से गीली कर दीं गेहूं की बोरियां

Vo = मध्य प्रदेश वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के कर्मचारी ने कृषि उपज मंडी परिसर में रखी गेहूं बोरी में दवा स्प्रे के नाम पर अधिक मात्रा में पानी का छिड़काव कर दिया। जिसकी शिकायत तहसीलदार से की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सीजी गोस्वामी ने नायब तहसीलदार कविराज मेहरा और खाद्य निरीक्षक संगीता बंजारी को जांच के लिए भेजा। जांच के दौरान नमी 12 के स्थान पर 14 प्रतिशत से अधिक पायी गई। जानकारी के अनुसार ‍मप्र वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन का लाखों क्विंटल गेहूं बनाए गए विभिन्न लॉट में कृषि उपज मंडी परिसर में रखा हुआ है। इस गेहूं की बोरियां में से लॉट नंबर 24 में रखी 1700 क्विंटल बोरी में रविवार की दोपहर के समय मप्र वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के अस्थाई कर्मचारी रामबाबू रजक, सूरज रघुवंशी, फहीम खान व राजेश खरे द्वारा स्प्रे के नाम पर कई लीटर पानी गेहूं से भरी बोरियों पर डाल दिया। पानी इतना अधिक डाला गया कि गेहूं की बोरियां पानी से तरबतर हो गई। गेहूं की बोरियों में स्प्रे के नाम पर अधिक मात्रा में पानी डाले जाने की शिकायत तहसीलदार के पास पहुंची। जिस पर तहसीलदार ने नायब तहसीलदार कविराज मेहरा व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता बंजारी को भेजकर शिकायत की जांच कराई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा लॉट नंबर 24 में रखे गेहूं की जांच की गई। कुछ बोरियों का वजन किया गया। वजन 50 किलो के स्थान पर 51 व 52 किलो तक पाया गया। इतना ही नहीं विभागीय नियमों के तहत गेहूं में नमी की मात्रा अधिकतम 12 प्रतिशत होनी चाहिए, लेकिन नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से बढ़कर 14 फीसदी पाई गई।
मई माह से रखा है गेहूं : कृषि मंडी परिसर में रखे गेहूं की खरीदी मई माह में की गई थी तब से अब तक 5 माह में नमी की मात्रा कम होनी चाहिए। ऐसा विभागीय सूत्र बताते हैं, लेकिन नमी कम होने के स्थान पर नमी का प्रतिशत बढ़ गया। मौके पर पहुंची कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता वंजारी व नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाने के साथ ही स्प्रे करने वाले अस्थाई कर्मचारियों के कदर लिए है। साथ ही कुछ बोरियों का वजन करवाया गया है। नायब तहसीलदार कविराज मेहरा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन व पंचनामा तहसीलदार को सौंपा जाएगा।Body:स्लग = स्प्रे के नाम पर पानी से गीली कर दीं गेहूं की बोरियां

Vo = मध्य प्रदेश वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के कर्मचारी ने कृषि उपज मंडी परिसर में रखी गेहूं बोरी में दवा स्प्रे के नाम पर अधिक मात्रा में पानी का छिड़काव कर दिया। जिसकी शिकायत तहसीलदार से की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सीजी गोस्वामी ने नायब तहसीलदार कविराज मेहरा और खाद्य निरीक्षक संगीता बंजारी को जांच के लिए भेजा। जांच के दौरान नमी 12 के स्थान पर 14 प्रतिशत से अधिक पायी गई। जानकारी के अनुसार ‍मप्र वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन का लाखों क्विंटल गेहूं बनाए गए विभिन्न लॉट में कृषि उपज मंडी परिसर में रखा हुआ है। इस गेहूं की बोरियां में से लॉट नंबर 24 में रखी 1700 क्विंटल बोरी में रविवार की दोपहर के समय मप्र वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के अस्थाई कर्मचारी रामबाबू रजक, सूरज रघुवंशी, फहीम खान व राजेश खरे द्वारा स्प्रे के नाम पर कई लीटर पानी गेहूं से भरी बोरियों पर डाल दिया। पानी इतना अधिक डाला गया कि गेहूं की बोरियां पानी से तरबतर हो गई। गेहूं की बोरियों में स्प्रे के नाम पर अधिक मात्रा में पानी डाले जाने की शिकायत तहसीलदार के पास पहुंची। जिस पर तहसीलदार ने नायब तहसीलदार कविराज मेहरा व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता बंजारी को भेजकर शिकायत की जांच कराई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा लॉट नंबर 24 में रखे गेहूं की जांच की गई। कुछ बोरियों का वजन किया गया। वजन 50 किलो के स्थान पर 51 व 52 किलो तक पाया गया। इतना ही नहीं विभागीय नियमों के तहत गेहूं में नमी की मात्रा अधिकतम 12 प्रतिशत होनी चाहिए, लेकिन नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से बढ़कर 14 फीसदी पाई गई।
मई माह से रखा है गेहूं : कृषि मंडी परिसर में रखे गेहूं की खरीदी मई माह में की गई थी तब से अब तक 5 माह में नमी की मात्रा कम होनी चाहिए। ऐसा विभागीय सूत्र बताते हैं, लेकिन नमी कम होने के स्थान पर नमी का प्रतिशत बढ़ गया। मौके पर पहुंची कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता वंजारी व नायब तहसीलदार ने पंचनामा बनाने के साथ ही स्प्रे करने वाले अस्थाई कर्मचारियों के कदर लिए है। साथ ही कुछ बोरियों का वजन करवाया गया है। नायब तहसीलदार कविराज मेहरा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन व पंचनामा तहसीलदार को सौंपा जाएगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.