रायसेन। जिले के बीजेपी कार्यालय में सोमवार को एक सांसद, दो विधायक और एक पूर्व विधायक की मौजूदगी सांची विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गईं. मामले को लेकर कांग्रेस अब हमलावर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराए जाने में सरकार के दोहरे मापदंड हैं. आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में चूक होने पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं भाजपा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रही है.
रायसेन भाजपा कार्यालय में सोमवार को सांची विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें बीजेपी के एक सांसद दो विधायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं मौजूद थे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारी सब मूक दर्शक बने रहे. इससे पहले भी लॉकडाउन के समय भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन का मामला सामने आया था.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान ने कहा कि जिस जगह भाजपा का जिला कार्यालय है, वह कंटेनमेंट एरिया के नजदीक है. रायसेन में कोरोना संक्रमण के एक के बाद एक मामले सामने आने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में इस तरह की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने से स्थित जानलेवा साबित हो सकती है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान ने भाजपा द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किए जाने के मामले में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से कार्रवाई की मांग की है.