रायसेन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते एक तरफ देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, कोरोना के आंतक के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं. सभी देशवासी मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं. देश भर में प्रशासन कहीं गीत गाकर, कहीं संदेश देकर तो कहीं सख्ती बरतकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है, जबकि रायसेन के सिलवानी में अलग ही नाजारा देखने मिला, जहां एसडीएम की पत्नी ने सरकारी आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई. मामले को बढ़ता देख कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम को हटा दिया गया है.
सिलवानी एसडीएम अनिल जैन की पत्नी लॉकडाउन के दौरान सरकारी वाहन चलाती दिखीं थी, एसडीएम की पत्नी ने कई नियमों की धज्जियां उड़ाई है. एसडीएम की पत्नी सरकारी वाहन से ड्राइविंग सीखने के साथ ही न तो मास्क पहना था और सवाल करने पर मीडिया को देख लेने की धमकी तक दे डाली.
मामला बढ़ता देख कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने एसडीएम अनिल जैन को पद से हटा दिया है, साथ ही उनकी जगह रायसेन के डिप्टी कलेक्टर एलके खरे को सिलवानी का अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किया है, हमेशा ही विवादों में रहने वाले एसडीएम अनिल जैन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं.