रायसेन। जिले में कोरोना से बचाव के लिए 97 कोविड केंयर सेंटर बनाए गए हैं. सीएमएचओ डॉक्टर शशि ठाकुर ने सभी एसडीएम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी और विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों के संयुक्त रूप से गठित टीम को अपने क्षेत्र के अंतर्गत संचालित कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करने के लिए कहा है. कोविड केयर सेंटरों के निरीक्षण के बाद किसी भी प्रकार की कमीं होने पर विस्तृत जानकारी के साथ 16 मई तक प्रतिवेदन एसडीएम की टीम के साथ भेजने के लिए कहा गया है. इसी के चलते बरेली एसडीएम ने कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया.
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश घरों में कैद हो गया है. वहीं कोरोना से लोगों को बचाने के लिए कोरोना योद्धा लगातार मेहनत कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी कोविड सेंटरों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं.
इसी कड़ी में उदयपुरा तहसील में भी आगामी तैयारियों के लिए क्षेत्र के सभी शासकीय 6 छात्रावासों को कोविड केअर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. जिसके चलते बरेली एसडीएम बृजेन्द्र रावत ने कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिय.
इससे पहले एसडीएम ने उदयपुरा अस्पताल जाकर कोरोना वायरस संबंधित निरीक्षण किया और उपस्थित मरीजों से उनका हाल जाना. साथ ही डॉक्टरों से भी कोरोना वायरस संबंधी समस्याओं पर चर्चा की. निरीक्षण में एसडीएम ब्रजेंद्र रावत के साथ उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव, नायब तहसीलदार ललित त्रिपाठी, कस्बा पटवारी चंद्रभान सिलावट मौजूद थे.