ETV Bharat / state

अब गर्मी से मिलेगी राहत, सांची स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड ने शुरू की जल सेवा

रायसेन में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ ने जल सेवा शुरू की है, जिसके तहत वो 15 जून तक सांची रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड और सार्वजनिक जगहों पर जल सेवा देंगे.

स्काउट एंड गाइड उठाया जल सेवा का बीड़ा
author img

By

Published : May 20, 2019, 11:38 AM IST

Updated : May 20, 2019, 11:46 AM IST

रायसेन। इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को थोड़ी राहत पहुंचाने का बीड़ा स्काउट एंड गाइड ने उठाया है. विश्व पर्यटक स्थली सांची रेल्वे स्टेशन पर स्काउट एवं गाइड ने जल सेवा शुरू की है जो कि आगामी 15 जून तक निरंतर जारी रहेगी.

scout and guide started jal seva in raisen
स्काउट एंड गाइड ने शुरू की जल सेवा

भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के बैनर तले स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दूसरी सभी सार्वजनिक जगहों पर जल सेवा शिविरों का आयोजन किया है. जिसके तहत सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सांची रेलवे स्टेशन पर जल सेवा दी जाएंगी.

गर्मी में यात्रियों को पहुंचा रहे हैं राहत
scout and guide started jal seva in raisen
स्काउट एंड गाइड उठाया जल सेवा का बीड़ा

शिविर का शुभारंभ जिला संगठन स्काउट सुशील बिल्लोरे ने किया. इस दौरान शिविर आयोजक गाइड कैप्टन सहित अन्य स्काउट पदाधिकारी मौजूद रहे.

रायसेन। इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को थोड़ी राहत पहुंचाने का बीड़ा स्काउट एंड गाइड ने उठाया है. विश्व पर्यटक स्थली सांची रेल्वे स्टेशन पर स्काउट एवं गाइड ने जल सेवा शुरू की है जो कि आगामी 15 जून तक निरंतर जारी रहेगी.

scout and guide started jal seva in raisen
स्काउट एंड गाइड ने शुरू की जल सेवा

भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के बैनर तले स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दूसरी सभी सार्वजनिक जगहों पर जल सेवा शिविरों का आयोजन किया है. जिसके तहत सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सांची रेलवे स्टेशन पर जल सेवा दी जाएंगी.

गर्मी में यात्रियों को पहुंचा रहे हैं राहत
scout and guide started jal seva in raisen
स्काउट एंड गाइड उठाया जल सेवा का बीड़ा

शिविर का शुभारंभ जिला संगठन स्काउट सुशील बिल्लोरे ने किया. इस दौरान शिविर आयोजक गाइड कैप्टन सहित अन्य स्काउट पदाधिकारी मौजूद रहे.

Intro:रायसेन। विश्व पर्यटक स्थली सांची रेल्वे स्टेशन पर स्काउट एवं गाइड द्वारा जल सेवा शुरू कर दी है। यह जल सेवा आगामी 15 जून तक निरंतर जारी रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के तत्वावधान में स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर द्वारा जल सेवा शिवरों का आयोजन रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किया जा रहा है।Body:इस जल सेवा में प्रात: 8 से 12 बजे तक सांची रेल्वे स्टेशन पर अपनी सेवाएं दी जाएगी। शिविर का शुभारंभ जिला संगठन स्काउट सुशील बिल्लोरे ने किया। इस अवसर पर शिविर आयोजक गाइड केप्टन श्रीमति ऊषा सराठे, डीएस बघेल, हरिनारायण सोनी, प्रमोद मेहर, नितेन्द्र राजपूत, अखलेश चौकसे सहित अन्य स्काउट पदाधिकारी मौजूद थे।Conclusion:
Last Updated : May 20, 2019, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.