रायसेन। इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को थोड़ी राहत पहुंचाने का बीड़ा स्काउट एंड गाइड ने उठाया है. विश्व पर्यटक स्थली सांची रेल्वे स्टेशन पर स्काउट एवं गाइड ने जल सेवा शुरू की है जो कि आगामी 15 जून तक निरंतर जारी रहेगी.
![scout and guide started jal seva in raisen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3330933_p.jpg)
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ के बैनर तले स्काउट-गाइड रोवर-रेंजर ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दूसरी सभी सार्वजनिक जगहों पर जल सेवा शिविरों का आयोजन किया है. जिसके तहत सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सांची रेलवे स्टेशन पर जल सेवा दी जाएंगी.
![scout and guide started jal seva in raisen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3330933_b.jpg)
शिविर का शुभारंभ जिला संगठन स्काउट सुशील बिल्लोरे ने किया. इस दौरान शिविर आयोजक गाइड कैप्टन सहित अन्य स्काउट पदाधिकारी मौजूद रहे.