रायसेन। गैरतगंज और सांची में आयोजित संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी शामिल हुए. गैरतगंज में आयोजित समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी शांति, प्रेम, सत्य और पुनर्जागरण के अग्रदूत थे. उनका जीवन त्याग, तपस्या और मानव-सेवा का महान उदाहरण है. हम सभी को उनके बताए जीवन-मूल्यों के प्रसार एवं उनके अनुरूप आचरण को अपने जीवन में अपनाना चाहिए.
सामाजिक बुराइयों को दूर करने में निभाई अहम भूमिका
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि संत रविदास ने अपने विचारों से दुनिया में सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया हैं. उन्होंने विभिन्न सामाजिक बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षा हर युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि संत किसी एक जाति या एक समाज के नहीं होते बल्कि वे पूरे मानव समाज के होते हैं और मानव कल्याण के लिए सभी का मार्गदर्शन करते हैं.
मानव समाज की बेहतरी के लिए करना चाहिए काम
मंत्री ने कहा कि संत रविदास के बताए हुए मार्ग और आदर्शो पर चलना ही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है. संत रविदास के बताए मार्ग पर चलकर हमें मानव समाज की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वो प्रकाश है जो हम सभी को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.
कमजोर वर्ग की उन्नति के लिए किए जा रहे निरंतर काम
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कमजोर वर्ग की उन्नति के लिए निरंतर काम किया हैं. उन्होंने कहा कि मेरा यही प्रयास है कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले, दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बच्चों को भी शिक्षा के समान अवसर मिलें. उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले और वो विकास की मुख्य धारा से जुड़े.
लिए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णय
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता का सपना होता है कि वो स्वयं भले ही ना पढ़ पाएं हो, लेकिन उनके बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त करें, आगे बढ़े और हमारा नाम रौशन करें. प्रदेश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. तथा उनकी तेजी से क्रियान्वयन भी किया जा रहा है.
छात्रों को दिए गए प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लालजी ठाकुर, अनुसूचित जाति कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कांशीराम अहिरवार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.