रायसेन। हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में देश भर में आक्रोश व्याप्त है, जिसका जगह-जगह पर विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी सवर्ण समाज द्वारा गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया.
सवर्ण समाज के लोगों ने कहा कि देश में बलात्कार के बढ़ते अपराधों और पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में होने वाली लापरवाही घातक सिद्ध होगी. देश की प्रत्येक निर्भया को न्याय तभी मिलेगा, जब रेप की वारदातों की संख्या शून्य होगी.से पीड़िता को तत्काल न्याय दिलाने की मांग की गई
इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सवर्ण समाज और सनातन समाज पिछले दिनों दलित बच्ची के साथ हाथरस में हुए घटना से अत्यंत दुखी हैं. इसलिए राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपकर निर्मम घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की गई. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को सहायता दिलाये जाने की बात कही गई.
ज्ञापन सौंपते वक्त समाज के प्रदीप कुशवाह, सिद्धार्थ मस्ताना, संयम सराठे, अनिल साहू, अतिशय समैया, रवि गुप्ता, प्रियांश राजपूत, रितिक जैन, जय यादव, भूरा जैन, मयंक नेमा, अंत्योदय पांडेय,अमित रजक उपस्थित रहे.