ETV Bharat / state

सरपंच ने सचिव और सहायक सचिव पर फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि निकालने का लगाया आरोप - fake signature

रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत खोहा में आदिवासी महिला सरपंच ने सचिव और सहायक सचिव पर फर्जी सिग्नेचर कर सरकारी राशि निकालने का आरोप लगाया है.

Sarpanch accuses Secretary and Assistant Secretary of fraudulent signature and withdrawal of government money
सरपंच ने सचिव और सहायक सचिव पर फर्जी सिग्नेचर कर सरकारी राशि निकालने का लगाया आरोप
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 4:01 PM IST

रायसेन। रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत खोहा के सरपंच श्याम बाई ने सचिव और सहायक सचिव पर आरोप लगाया है कि फर्जी सिग्नेचर कर सचिव और सहायक सचिव दोनों 5 साल से सरकारी राशि निकालते आ रहे हैं. जिसकी उनको कोई जानकारी नहीं है.


बता दें ग्राम पंचायत खोहा में पहले सचिव हेमेंद्र तिवारी ने फर्जी सिग्नेचर कर खूब राशि निकाली, जब उन पर प्रशासन ने किसी मामले में कार्रवाई की. इसके बाद उन्हे पंचायत के चार्ज से हटा दिया गया. जिसके बाद सहायक सचिव संजीव मीणा को ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और वह भी सरपंच श्याम बाई के फर्जी सिग्नेचर कर अब तक राशि निकाल रहा है.

सरपंच ने सचिव और सहायक सचिव पर फर्जी सिग्नेचर कर सरकारी राशि निकालने का लगाया आरोप


सरपंच श्याम बाई ने कलेक्टर को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि सचिव हेमेंद्र तिवारी, रोजगार सहायक संजीव मीणा ने फर्जी हस्ताक्षर कर शासकीय कार्य स्वीकृत और अन्य दस्तावेज में हेराफेरी की है. साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी साइन कर 90 लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटे हैं. वहीं इस संबंध में जनपद सीओ सांची से बात की गई, तो उनका कहना है कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच में जो भी पाया जाता है उचित कार्रवाई की जाएगी.

रायसेन। रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत खोहा के सरपंच श्याम बाई ने सचिव और सहायक सचिव पर आरोप लगाया है कि फर्जी सिग्नेचर कर सचिव और सहायक सचिव दोनों 5 साल से सरकारी राशि निकालते आ रहे हैं. जिसकी उनको कोई जानकारी नहीं है.


बता दें ग्राम पंचायत खोहा में पहले सचिव हेमेंद्र तिवारी ने फर्जी सिग्नेचर कर खूब राशि निकाली, जब उन पर प्रशासन ने किसी मामले में कार्रवाई की. इसके बाद उन्हे पंचायत के चार्ज से हटा दिया गया. जिसके बाद सहायक सचिव संजीव मीणा को ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और वह भी सरपंच श्याम बाई के फर्जी सिग्नेचर कर अब तक राशि निकाल रहा है.

सरपंच ने सचिव और सहायक सचिव पर फर्जी सिग्नेचर कर सरकारी राशि निकालने का लगाया आरोप


सरपंच श्याम बाई ने कलेक्टर को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि सचिव हेमेंद्र तिवारी, रोजगार सहायक संजीव मीणा ने फर्जी हस्ताक्षर कर शासकीय कार्य स्वीकृत और अन्य दस्तावेज में हेराफेरी की है. साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी साइन कर 90 लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटे हैं. वहीं इस संबंध में जनपद सीओ सांची से बात की गई, तो उनका कहना है कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच में जो भी पाया जाता है उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एक तरफ सरकार आदिवासियों के लिए तरह-तरह की योजना चलाकर देश की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ अफसरशाही सरकार की योजनाओं को आदिवासियों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। भले ही प्रदेश में सरकार बदल गई मगर सरकारी ढररा आज भी पुराना ही है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत खोहा का। यहां की आदिवासी सरपंच 5 साल से सिर्फ नाम की ही सरपंच हैं। जाली सिग्नेचर से लेकर सारा काम तो सचिव और सहायक सचिव की सांठगांठ से होते हैंBody:सरपंच श्याम बाई ने सचिव एवं सहायक सचिव पर आरोप लगाया है कि फर्जी सिग्नेचर कर सचिव एवं सहायक सचिव दोनों 5 साल से राशि निकालते आ रहे हैं और सरपंच को जानकारी नहीं होती है। पहले सचिव हेमेंद्र तिवारी ने जाली सिग्नेचर कर खूब राशि निकाली जब उन पर प्रशासन ने किसी मामले में कार्रवाई की और पंचायत का चार्ज से हटा दिया गया, चार्ज मिला सहायक सचिव संजीव मीणा को संजीव मीणा ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और वह भी सरपंच श्याम बाई के फर्जी सिग्नेचर कर अब तक राशि निकाल रहा है।Conclusion:सरपंच श्याम बाई ने कलेक्टर को आवेदन देकर गुहार लगाई है की सचिव हेमंत तिवारी रोजगार सहायक संजीव मीणा द्वारा सरपंच श्याम भाई के फर्जी हस्ताक्षर कर शासकीय कार्य स्वीकृत एवं अन्य दस्तावेज में हेराफेरी व अनियमितताएं तथा फर्जीवाड़ा किए गए है तथा मेरे फर्जी साइन कर एक ही 90 लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काटे हैं ।वही इस संबंध में जनपद सीओ साँची से बात की गई तो उनका कहना है कि मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं जांच में जो भी पाया जाता है उचित कार्रवाई की जाएगी।

01बाइट श्याम बाई सरपंच ग्राम पंचायत खोहा।

02बाइट सुलेमान खान वोटर लिस्ट से नाम काटा हुआ पीड़ित

03बाइट भगवान सिंह जनपद सीओ साँची
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.