रायसेन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के सिलवानी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाने में सेनेटाइजर मशीन लगवाई है.
बता दें कि पूरे जिले में सिलवानी ऐसा थाना है, जिसमें इस प्रकार की मशीन लगाई गई है, जो थाने के अंदर आने वाले सभी व्यक्तियों को सेनेटाइज करेगी. इस मशीन का उपयोग कर सभी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के खतरे से खुद को सुरक्षित करते हैं.