रायसेन। अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 4 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सांची नगर परिषद कर्मचारियों पर प्रशासन की गाज गिरी है. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.
सांची नगर परिषद के कर्मचारी अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 4 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों में प्रमुख रूप से सातवें वेतनमान और पीएफ की राशि खाते में जमा करने और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वियनितिकरण करने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई है.
पुलिस ने की बर्बरता
नगर परिषद के सफाई कर्मचारी और वाहन चालक सहित 30 कर्मचारी हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों का कहना है कि हमने धरना प्रदर्शन को लेकर 10 दिन पूर्व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन प्रशासन ने हमे बलपूर्वक धरनास्थल से हटाया है. धरने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
हमने कोरोना काल के दौरानअपनी ड्यूटी की है और हमें कोरोना योद्धा कहा जाता था और अब हमारे साथ गलत किया जा रहा है. हमें धक्का देकर वहां से हटाया गया है और हमारे खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी. एसडीएम एल के खरे का कहना है कि कोरोना का समय चल रहा है ऐसे में कर्मचारी टेंट लगाकर धरना कर रहे थे, हमने इनको समझाइश दी कि नगर परिषद की स्थिति ठीक नहीं है . कर्मचारियों ने एक नहीं माना तो हमने बलपूर्वक हटाकर इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया और धरने में उपयुक्त सामग्री को जब्त किया.