रायसेन| मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. सांची शासकीय कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल की 12वीं क्लास में पढ़ने वाली रुचिका त्रिवेदी ने आर्ट्स विषय में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
रुचिका ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. मध्य प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर रुचिका बहुत खुश हैं. रुचिका के परिवार में भी खुशी की लहर है. रुचिका के पिता सुशील त्रिवेदी का कहना है उनकी बच्ची पढ़ने में शुरू से ही बहुत तेज रही है.
रुचिका ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. उनका मानना है कि उसके माता-पिता ने उसका बहुत सपोर्ट किया है. रुचिका कलेक्टर बनना चाहती हैं और उन्होंने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है.