रायसेन। जिले के सिलवानी नगर की अधिकतर सीसी रोड उखड़ गई हैं. इस कारण बारिश के समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बारिश जब और होगी तो लोगों की परेशानियां भी बढ़ने की संभावना है. नगर परिषद ने इन सड़कों की लंबे समय से मरम्मत नहीं की है. इससे इन सड़कों पर बारिश के बाद अब जलभराव होगा.
ऐसे में इन सड़कों में कई बार हादसे हो चुके हैं, कई लोग घायल हो चुके हैं. नगर की सीसी रोड के बुरे हाल बने हुए हैं. नगर के वार्ड क्रमांक 15 महावीर कॉलोनी में सड़क मार्ग नहीं बनने के कारण बारिश के समय इस रोड पर पानी भर जाता है. ऐसे में स्कूल में आने जाने वाले छात्र छात्राओं को निकलने में परेशानी होती है. इस रोड पर बारिश के समय बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं.
वहीं पिछली साल बारिश के समय कई बार छात्र-छात्राएं गिर चुके हैं. लेकिन 1 साल गुजरने के बाद भी नगर परिषद द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया गया है. जिससे बारिश में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.