रायसेन। सांची विकासखंड के ग्राम भगवंतपुर में 4 माह पहले नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी. पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी रोड को खोदा गया. मगर काम पूरा होने के बाद नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा सीसी रोड को दुरुस्त नहीं किया गया. मौके पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया, तब से लोगों को कीचड़ भरे रास्ते पर चलने मजबूर होना पड़ रहा है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ठेकेदार को ग्रामीण खोज रहे हैं लेकिन वह गायब है.
गांव की गलियों में कीचड़ : बता दें कि क्षेत्रभर में पिछले 1 महीने से रुक-रुककर बेमौसम हो रही बारिश से गांव में दलदल जैसे हालात बन गए हैं. इस योजना से लोगों को भविष्य में पानी मिले या न मिले फिलहाल अच्छी सड़क को पूरी तरह चौपट कर दी है. पाइप लाइन बिछाने ठेकेदार ने पूरे गांव की गलियों को जेसीबी से खुदाई कराई. जिससे मजबूती से बनी गली की सीसी रोड उखड़ गई. अब लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. भगवंतपुर के ग्रामीणों ने बताया कि 4 महीने पहले पाइप लाइन सरकार के जल जीवन मिशन नल-जल योजना के तहत बिछाई गई थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त : गांव वालों का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क को दुरुस्त नहीं किया. लोगों में भारी रोष है. उखाड़ी गई सडक़ पर चलना दूभर हो गया है. मजबूती से बनी सडक़ों की पुन: मरम्मत होगी या नहीं संशय की स्थिति बनी हुई है. लोगों ने अभी से सवाल करना शुरू कर दिया है कि पानी आएगा कि नहीं. ग्रामीणों को पानी निकासी की चिंता सता रही है. सडक़ की मरम्मत के लिए संबंधित ठेकेदार सुध नहीं ले रहा है. ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते पर चलने को मजबूर हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना के तहत 2024 तक हर गांव में पानी मुहैया कराने की योजना है.