रायसेन। जिले के सिलवानी के साईं खेड़ा में बीते 17 फरवरी को हुई करीब 15 लाख की चोरी का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया है. पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सुनील रघुवंशी निवासी साईं खेड़ा ने थाने में शिकायत दर्ज करावाई थी कि शाम 6 बजे उसके सूने मकान से अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे तकरीबन 28 तोला सोना और 600 ग्राम चांदी लेकर फरार हो गए.
- रिश्तेदार ही निकले चोर
पुलिस ने अज्ञात चोरों की खोज के लिए एक टीम का गठन किया, जिसके बाद पुलिस थाना सिलवानी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फरियादी के भतीजे आदित्य रघुवंशी, देवेंद्र रघुवंशी, और पड़ोसी सुदीप से पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने बताया कि घटना के 1 दिन पहले उन्होंने पार्टी के दौरान सुनील पटेल के घर चोरी करने की योजना बनाई गई थी, जिसमें तय हुआ कि सुनील रघुवंशी उसके परिवार सहित सामाजिक छठ पूजा में देवनारायण मंदिर जाएंगे, उसी दौरान उनके सूने मकान में चोरी की जाएगी.
- चोरी के सामन के साथ आरोपी गिरफ्तार
योजना के तहत फरियादी के सूने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और चोरी किए गए माल को उनके खेत में जाकर जमीन में गाड़ कर छुपा दिया. फिलहाल पुलिस चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके पास से सारे गहने बरामद कर लिए हैं.