ETV Bharat / state

Raisen News: सिलवानी में आदिवासी किशोरी से घर में घुसकर छेड़छाड़,आरोपी की तलाश - आरोपी की तलाश

रायसेन जिले के सिलवानी एक गांव में आदिवासी किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

Tribal girl molested
सिलवानी में आदिवासी किशोरी से घर में घुसकर छेड़छाड़,आरोपी की तलाश
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 1:34 PM IST

सिलवानी (रायसेन)। थाना सिलवानी के अंतर्गत ग्रामीण अंचल में 16 वर्ष आदिवासी बालिका के साथ गांव के ही अधेड़ व्यक्ति ने छेड़छाड़ की. किशोरी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी गई है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने पास्को एवं एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. पीड़िता का कहना है कि वह 11वीं की छात्रा है. 12 जुलाई को उसके पिता सुबह से मजदूरी करने चले गए. मां शासकीय स्कूल में खाना बनाने का काम करती है. मेरे दोनों छोटे भाई बहन स्कूल चले गए थे.

जान से मारने की धमकी दी : शिकायत में किशोरी ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. इसलिए वह स्कूल नहीं गई. सुबह करीबन 11 वह अंदर कमरे में पूजा कर रही थी कि तभी मोहल्ले का कमलेश जैन अचानक कमरे में घुस आया. उसने पीछे से उसकी मेरी कमर पकड़ ली और छेड़छाड़ की. वह चिल्लाई तो कमलेश जैन घर से भाग गया. इसके बाद मम्मी-पापा के आने पर घटना की बात बताई. कमलेश ने मम्मी व पापा को और मुझे जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि तुमने अगर किसी से कहा या रिपोर्ट की तो तुम्हारे परिवार को जान से मरवा दूंगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीटने का प्रयास : उधर, सिवनी जिले के छपारा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डांगावानी में ग्राम पंचायत सरपंच प्रकाश भलावी को उपसरपंच महिला के पति राधेश्याम बेंदे द्वारा चप्पल से मारने का प्रयास किया गया, जहां उपस्थित अधिकारियों ने बीचबचाव किया. ग्राम पंचायत डांगावानी के भवन में पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री द्वारा शिकायत पर जांच की जा रही थी कि इसी दौरान उप सरपंच के पति राधेश्याम बेंदे ने आवेश में आकर आदिवासी सरपंच प्रकाश भलावी को चप्पल से मारपीट करने का प्रयास किया.

सिलवानी (रायसेन)। थाना सिलवानी के अंतर्गत ग्रामीण अंचल में 16 वर्ष आदिवासी बालिका के साथ गांव के ही अधेड़ व्यक्ति ने छेड़छाड़ की. किशोरी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी गई है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने पास्को एवं एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. पीड़िता का कहना है कि वह 11वीं की छात्रा है. 12 जुलाई को उसके पिता सुबह से मजदूरी करने चले गए. मां शासकीय स्कूल में खाना बनाने का काम करती है. मेरे दोनों छोटे भाई बहन स्कूल चले गए थे.

जान से मारने की धमकी दी : शिकायत में किशोरी ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. इसलिए वह स्कूल नहीं गई. सुबह करीबन 11 वह अंदर कमरे में पूजा कर रही थी कि तभी मोहल्ले का कमलेश जैन अचानक कमरे में घुस आया. उसने पीछे से उसकी मेरी कमर पकड़ ली और छेड़छाड़ की. वह चिल्लाई तो कमलेश जैन घर से भाग गया. इसके बाद मम्मी-पापा के आने पर घटना की बात बताई. कमलेश ने मम्मी व पापा को और मुझे जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि तुमने अगर किसी से कहा या रिपोर्ट की तो तुम्हारे परिवार को जान से मरवा दूंगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीटने का प्रयास : उधर, सिवनी जिले के छपारा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डांगावानी में ग्राम पंचायत सरपंच प्रकाश भलावी को उपसरपंच महिला के पति राधेश्याम बेंदे द्वारा चप्पल से मारने का प्रयास किया गया, जहां उपस्थित अधिकारियों ने बीचबचाव किया. ग्राम पंचायत डांगावानी के भवन में पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री द्वारा शिकायत पर जांच की जा रही थी कि इसी दौरान उप सरपंच के पति राधेश्याम बेंदे ने आवेश में आकर आदिवासी सरपंच प्रकाश भलावी को चप्पल से मारपीट करने का प्रयास किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.