रायसेन। दीवानगंज क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों तेंदुए के आतंक से दहशत में है. ग्रामीणों में तेंदुए को लेकर दहशत का आलम यह है कि ग्रामीण पहाड़ी की ओर जाना तो दूर अंधेरा होने के बाद अपने घरों से निकलने से भी डर रहे हैं. दीवानगंज अम्बाडी में विगत 1 महीने से हिंसक वन्यप्राणी तेंदुए की चहल-कदमी बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. एक बार फिर तेंदुए ने बकरियों पर हमला कर दिया इस हमले में एक बकरी के बच्चे की मौत हो गई और एक बकरी गंभीर रूप से घायल है.
तेंदुए ने बकरियों पर किया हमलाः जानकारी के मुताबिक दीवानगंज के सागोनी मोहल्ला निवासी छोटे लाल की बकरियां पहाड़ किनारे पत्तियां चराने के लिए गई हुई थीं, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में एक बकरी के बच्चे की मौत हो गई और बकरी बुरी तरह घायल हो गई.
ये भी पढ़ें :- |
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचनाः वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना भी सूचना दी है. बता दें कि 1 महीने से तेंदुआ रिहायशी इलाके में घूम रहा है. मगर वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे ग्रामीणों में रोष का माहौल है.