रायसेन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जिले की बरेली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम छुछर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने हेलीकॉप्टर से पहुंचे. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में आम जनता मौजूद रही. वहीं, दोपहर 1:00 बजे शिव मैरिज गार्डन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं.
दिवंगत पुष्प लता चौधरी के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदनाः बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान बरेली की पुष्प लता चौधरी के निधन के पश्चात शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आये थे. जहां उन्होंने अपने संबोधन में दिवंगत पुष्प लता चौधरी के चित्र पर फूल अर्पण किया और चंदन सिंह चौधरी सहित अन्य परिजनों को सांत्वना दी .
शिवराज सिंह चौहान से जुड़ी खबरें... |
मौके पर ये रहे मौजूदः उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उदयपुर विधायक देवेंद्र पटेलस, संभाग आयुक्त माल सिंह सिलवानी, विधायक रामपाल सिंह, आईजी इशरत वली मौजूद रहे. प्राप्त जानकारी अनुसार शोक संवेदना कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने वाहन से हेलीपैड की ओर रवाना हुए जहां से वह खंडवा के लिए निकल गए.