ETV Bharat / state

रायसेन में CM शिवराज की सभा, उदयपुरा की जनता को दी करोड़ों की सौगात, लेकिन लोगों की कुर्सी फेंकना बटोर गईं सुर्खियां - एमपी की ताजा खबर

MP Election 2023: रायसेन जिले में हुए कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इलाके की जनता को करोड़ों की सौगात दी. इस दौरान इलाके में बारिश भी जारी रही. कार्यक्रम स्थल पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली, जिससे लोग काफी नाराज दिखाई दिए. उन्होंने अव्यवस्था से नाराज होकर कुर्सियां भी फेंक दी.

CM Shivraj Singh Chouhan Raisen Rally
रायसेन में शिवराज सिंह चौहान की सभा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 7:36 PM IST

शिवराज सिंह चौहान की रायसेन के उदयपुरा में सभा

रायसेन। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में रखा गया था. कार्यक्रम से पहले ही तेज बारिश के कारण सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गईं. मंडी प्रांगण में रखे गए कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली. कार्यक्रम में बुलाई गई जनता भी नाराज दिखाई दी.

तेज बारिश के चलते लोग अपनी कुर्सियों सर पर लेकर खड़े रहे. इसके बाद कई लोगों ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दुपहर 2 से प्रारंभ किया जाना था, लेकिन बारिश के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उदयपुर समय से नहीं पहुंच सका. इस कारण कार्यक्रम निर्धारित समय से देरी से शुरु हुआ. कार्यक्रम में मौजूद प्रशासनिक और राजनीतिक अमले कार्यक्रम में आई हुई जनता को संबोधित करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें...


सीएम ने दी करोड़ों की सौगात: वहीं, तेज बारिश के बीच 3:30 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने चिनकी बोरास बैराज संयुक्त पर बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने लाडली बहनाओं के ऊपर फूल बरसते हुए उनका अभिवादन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चिनक़ी बोरास संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना से रायसेन, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम ज़िले के 131925 हेक्टेयर की ज़मीन सिंचित होगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि आगे भी अपने मामा को जिताना है. इससे मैं आगे भी आपकी सेवा करता रहूं. कार्यक्रम मे रायसेन विदिशा संसद रमाकान्त भार्गव और होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ,स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और पूर्व केबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक रामपाल सिंह राजपूत सहित कई मंत्री मौजूद रहे.

शिवराज सिंह चौहान की रायसेन के उदयपुरा में सभा

रायसेन। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में रखा गया था. कार्यक्रम से पहले ही तेज बारिश के कारण सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गईं. मंडी प्रांगण में रखे गए कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली. कार्यक्रम में बुलाई गई जनता भी नाराज दिखाई दी.

तेज बारिश के चलते लोग अपनी कुर्सियों सर पर लेकर खड़े रहे. इसके बाद कई लोगों ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दुपहर 2 से प्रारंभ किया जाना था, लेकिन बारिश के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उदयपुर समय से नहीं पहुंच सका. इस कारण कार्यक्रम निर्धारित समय से देरी से शुरु हुआ. कार्यक्रम में मौजूद प्रशासनिक और राजनीतिक अमले कार्यक्रम में आई हुई जनता को संबोधित करते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें...


सीएम ने दी करोड़ों की सौगात: वहीं, तेज बारिश के बीच 3:30 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने चिनकी बोरास बैराज संयुक्त पर बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने लाडली बहनाओं के ऊपर फूल बरसते हुए उनका अभिवादन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चिनक़ी बोरास संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना से रायसेन, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम ज़िले के 131925 हेक्टेयर की ज़मीन सिंचित होगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि आगे भी अपने मामा को जिताना है. इससे मैं आगे भी आपकी सेवा करता रहूं. कार्यक्रम मे रायसेन विदिशा संसद रमाकान्त भार्गव और होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ,स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और पूर्व केबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक रामपाल सिंह राजपूत सहित कई मंत्री मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.