ETV Bharat / state

रायसेन: फैक्ट्री के मलबे की बदबू ने किया ग्रामीणों की नाक में दम

रायसेन के सांची विकासखंड के सेहतगंज स्थित सोम डिस्टलरी बीयर फैक्ट्री ने अपना प्रदूषित पदार्थ पहाड़ी पर डाल दिया है. जिससे निकली तेज बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं.

फैक्ट्री के मलबे से लोग परेशान
author img

By

Published : May 8, 2019, 3:00 PM IST

रायसेन। सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए रोज नए-नए उपाय कर रही है. रोज नए नियम बनाकर पर्यावरण की सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार के सभी प्रयासों को ठेंगा दिखाते हुए औद्योगिक ईकाईयां प्रदूषण फैला रही हैं.

रायसेन के सांची विकासखंड के सेहतगंज स्थित सोम डिस्टलरी बीयर फैक्ट्री ने अपना प्रदूषित पदार्थ पहाड़ी पर डाल दिया. इससे निकली तेज बदबू से सेहतगंज, राजीव नगर, मकोडिया और खरबई के राहगीर सहित कई गांवों के लोग परेशान हो रहे हैं.

भोपाल से रायसेन के बीच सांची जनपद के सेहतगंज गांव में सोम डिस्टलरी एंड ब्रेवरीज के नाम से एक बियर फैक्ट्री है. जहां देशी-विदेशी शराब का निर्माण किया जाता है. इस ईकाई पर कहने को तो पर्यावरण नियंत्रण के कथित प्लांट लगाए गए हैं, इसके बावजूद इस फैक्ट्री से निकलने वाली बदबूदार गंदगी से आसपास के रहने वाले लोग और राहगीर परेशान हैं.

फैक्ट्री के मलबे से लोग परेशान

इस बीयर फैक्ट्री का मलबा हाल ही में पास की पहाड़ी पर डाला जा रहा है. जिसकी दुर्गंध और सड़न से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों ने औद्योगिक ईकाई के अधिकारियों से मलबे को हटाने का निवेदन किया, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

रायसेन। सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए रोज नए-नए उपाय कर रही है. रोज नए नियम बनाकर पर्यावरण की सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार के सभी प्रयासों को ठेंगा दिखाते हुए औद्योगिक ईकाईयां प्रदूषण फैला रही हैं.

रायसेन के सांची विकासखंड के सेहतगंज स्थित सोम डिस्टलरी बीयर फैक्ट्री ने अपना प्रदूषित पदार्थ पहाड़ी पर डाल दिया. इससे निकली तेज बदबू से सेहतगंज, राजीव नगर, मकोडिया और खरबई के राहगीर सहित कई गांवों के लोग परेशान हो रहे हैं.

भोपाल से रायसेन के बीच सांची जनपद के सेहतगंज गांव में सोम डिस्टलरी एंड ब्रेवरीज के नाम से एक बियर फैक्ट्री है. जहां देशी-विदेशी शराब का निर्माण किया जाता है. इस ईकाई पर कहने को तो पर्यावरण नियंत्रण के कथित प्लांट लगाए गए हैं, इसके बावजूद इस फैक्ट्री से निकलने वाली बदबूदार गंदगी से आसपास के रहने वाले लोग और राहगीर परेशान हैं.

फैक्ट्री के मलबे से लोग परेशान

इस बीयर फैक्ट्री का मलबा हाल ही में पास की पहाड़ी पर डाला जा रहा है. जिसकी दुर्गंध और सड़न से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों ने औद्योगिक ईकाई के अधिकारियों से मलबे को हटाने का निवेदन किया, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर- एक और जहां सरकार प्रदूषण रोकने के नित नए जतन कर रही है और नित नए नियम बनाकर पर्यावरण की सुरक्षा के उपाय कर रही है। वही दूसरी और सरकार के यह सारे प्रयासो को ठेंगा दिखाते हुए औधोगिक इकाइयां प्रदूषण फैला रही है।रायसेन जिले के सांची विकासखंड के सेहतगंज स्थित सोम डिस्लरी बीयर फेक्ट्री ने अपना प्रदूषित पदार्थ पहाड़ी पर डाल दिया है।जिससे निकली तेज बदबू से सेहतगंज, राजीवनगर,मकोडिया खरबई और इस सड़क से निकलने बाले राहगीर सहित कई गांवों के लोग इस बदबू से परेशान हो रहे है।Body:Vo1-भोपाल से रायसेन के बीच सांची जनपद के सेहतगंज ग्राम में सोम डिस्टलरी एन्ड बेवरीज के नाम से एक बियर फैक्ट्री है।जहां देशी-विदेशी मदिरा का निर्माण किया जाता है। कहने को तो इस इकाई ने पर्यावरण नियंत्रण के कथित प्लांट लगाए है।इनके बाबजूद इस फेक्ट्री से निकलने बाली तीखी बदबूदार गंध से आसपास गाँव के रहने बाले ओर इस मार्ग से निकलने बाले यात्रि परेशान है। हाल ही में इस बीयर फैक्ट्री ने अपनी फेक्ट्री से निकला मलबा पास की पहाड़ी पर डाल दिया है।जिसकी दुर्गंध और सड़न से ग्रामीण परेशान है। इस मलबे से तीखी बदबूदार गंध से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।औधोगिक इकाई के अधिकारियो से भी ग्रामीणों ने इस मलंबे को हटाने का निवेदन किया लेकिन अधिकारियो ने नही सुनी।बही इस सड़क पर चलने बाले राहगीरों की माने तो यहां से निकलते समय बदबू बहुत अधिक आती है।और कभी कभी कुछ राहगीरों को उल्टी तक हो रही है,और इस मलवे की बदबू से सभी राहगीर सहित आसपास के के गाँव के ग्रामीण भी परेशान होते नजर आ रहे है।राहगीर सहित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से भी की है।

इस सम्बंध में अधिकारियो का कहना है कि हमे अभी इसकी जानकारी मिली है।जांच कराते है। दोषी इकाई पर कार्यवाही की जाएगी।

1बाइट-कल्याण सिंह
स्थानीय निबासी।

2बाइट-शिवम झरिया
स्थानीय निबासी।

3बाइट-विशाल पटेल
राहगीर।

4बाइट- एल के खरे
SDM रायसेन।


नसीमअली
साँची।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.