रायसेन। सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए रोज नए-नए उपाय कर रही है. रोज नए नियम बनाकर पर्यावरण की सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार के सभी प्रयासों को ठेंगा दिखाते हुए औद्योगिक ईकाईयां प्रदूषण फैला रही हैं.
रायसेन के सांची विकासखंड के सेहतगंज स्थित सोम डिस्टलरी बीयर फैक्ट्री ने अपना प्रदूषित पदार्थ पहाड़ी पर डाल दिया. इससे निकली तेज बदबू से सेहतगंज, राजीव नगर, मकोडिया और खरबई के राहगीर सहित कई गांवों के लोग परेशान हो रहे हैं.
भोपाल से रायसेन के बीच सांची जनपद के सेहतगंज गांव में सोम डिस्टलरी एंड ब्रेवरीज के नाम से एक बियर फैक्ट्री है. जहां देशी-विदेशी शराब का निर्माण किया जाता है. इस ईकाई पर कहने को तो पर्यावरण नियंत्रण के कथित प्लांट लगाए गए हैं, इसके बावजूद इस फैक्ट्री से निकलने वाली बदबूदार गंदगी से आसपास के रहने वाले लोग और राहगीर परेशान हैं.
इस बीयर फैक्ट्री का मलबा हाल ही में पास की पहाड़ी पर डाला जा रहा है. जिसकी दुर्गंध और सड़न से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों ने औद्योगिक ईकाई के अधिकारियों से मलबे को हटाने का निवेदन किया, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.