ETV Bharat / state

रायसेन: सीएम शिवराज ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण पर लिया जायजा - कोरोना नियंत्रण के लिए काम

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर रायसेन की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किल कोरोना अभियान के माध्यम से संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का समुचित उपचार किया जा रहा है. होम आइसोलेट मरीजों से भी प्रतिदिन डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य की जानकारी जा रही है.

Video conferencing
वीडियो कॉफ्रेंसिंग
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:38 AM IST

रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से रायसेन जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों की बैठक ली और कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यो के साथ-साथ संक्रमित मरीजों के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सीएम की बैठक में रायसेन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला समेत क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

वीडियो कॉफ्रेंसिंग
  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने दी सीएम को जानकारी

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर रायसेन की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किल कोरोना अभियान के माध्यम से संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का समुचित उपचार किया जा रहा है. होम आइसोलेट मरीजों से भी प्रतिदिन डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य की जानकारी जा रही है.

15 मई तक न करें शादियां, जरूरी हो तो 10 लोगों से ज्यादा इकट्ठा न हो: सीएम

  • सिलवानी विधायक रामपाल सिंह की मांग

बैठक में पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज को बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण कोे लिए दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री चौहान से अनुरोध करते हुए सिलवानी विधायक ने कहा कि रायसेन में सिटी स्कैन मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है और उन्हें सिटी स्कैन कराने भोपाल जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गांवों में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है और ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए समझाया जा रहा है.

  • कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने दी सीएम को जानकारी

रायसेन जिले की समीक्षा के दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव रेट कम हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिले में सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है. इसके साथ ही जनजागरूकता के लिए सभी विकासखण्डों में 5-5 वाहनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री चौहान को कलेक्टर भार्गव ने आगे कहा कि कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए राजस्व और पुलिस अधिकारियों द्वारा लागातार जिले का भ्रमण किया जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनकी दुकान भी सील की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि इसी प्रकार बिना जरूरी काम के बाहर घूमने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है और उन्हें खुली जेलों में तीन घण्टे के लिए रखा जा रहा है.

रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से रायसेन जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों की बैठक ली और कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यो के साथ-साथ संक्रमित मरीजों के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सीएम की बैठक में रायसेन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला समेत क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

वीडियो कॉफ्रेंसिंग
  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने दी सीएम को जानकारी

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर रायसेन की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किल कोरोना अभियान के माध्यम से संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का समुचित उपचार किया जा रहा है. होम आइसोलेट मरीजों से भी प्रतिदिन डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य की जानकारी जा रही है.

15 मई तक न करें शादियां, जरूरी हो तो 10 लोगों से ज्यादा इकट्ठा न हो: सीएम

  • सिलवानी विधायक रामपाल सिंह की मांग

बैठक में पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज को बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण कोे लिए दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री चौहान से अनुरोध करते हुए सिलवानी विधायक ने कहा कि रायसेन में सिटी स्कैन मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है और उन्हें सिटी स्कैन कराने भोपाल जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गांवों में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है और ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए समझाया जा रहा है.

  • कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने दी सीएम को जानकारी

रायसेन जिले की समीक्षा के दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव रेट कम हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिले में सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है. इसके साथ ही जनजागरूकता के लिए सभी विकासखण्डों में 5-5 वाहनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री चौहान को कलेक्टर भार्गव ने आगे कहा कि कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए राजस्व और पुलिस अधिकारियों द्वारा लागातार जिले का भ्रमण किया जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनकी दुकान भी सील की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि इसी प्रकार बिना जरूरी काम के बाहर घूमने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है और उन्हें खुली जेलों में तीन घण्टे के लिए रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.