रायसेन। महिला बाल विकास विभाग द्वारा भवर खेड़ी में मंगल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म निभाई गई, इस दौरान महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी भी दी गई.
कोविड-19 के चलते मार्च 2020 से जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगल दिवस कार्यक्रम बंद था, जो लगभग 10 महीने बाद 5 जनवरी 2021 से महिला बाल विकास द्वारा फिर से प्रारंभ किया गया है.
महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया, पौष्टिक पदार्थ भी महिलाओं को दिए गए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जहारा बी ने बताया कि सभी महिलाओं को अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में पोषण की जरूरत होती है. पोषण की कमी होने से महिला में खून की कम हो जाती है, जिससे कुपोषण का शिकार होने की संभावना रहती है. इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रहीं.