रायसेन जिला अस्पताल में किलकारी गूंजी है. कोरोना पॉजिटिव महिला ने एक तंदुरुस्त बच्चे को जन्म दिया है. दरअसल जिला अस्पताल में शनिवार को कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का पहली बार ऑपरेशन किया गया. लगभग 45 मिनट चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने महिला और उसके नवजात को सुरक्षित बचा लिया. बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौर में इस तरह का पहला मामला जिला अस्पताल पहुंचा था. हालांकि इससे पहले कोरोना पॉजिटिव 12 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है, लेकिन किसी पॉजिटिव महिला का ऑपरेशन पहली बार किया गया है. जिसे लेकर डॉक्टर्स और नर्सें चिंतित थे. जच्चा बच्चा के सुरक्षित सफल ऑपरेशन होने पर डॉक्टरों ने और स्टाफ ने राहत की सांस ली है. और परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों का आभार व्यक्त कर शुक्रिया अदा किया है.
डॉक्टर ने क्या कहा
महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि बेगमगंज की गर्भवती पॉजिटिव महिला कलाबाई को रेफर किया गया था. कोविड मरीज थी इसलिए प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा था, रविवार को बच्चे ने गंदा पानी पेट में छोड़ दिया जिससे महिला की हालत खराब होने लगी थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने मीटिंग करने के बाद ऑपरेशन का फैसला लिया. और अब दोनों ही जच्चा बच्चा एक दम स्वस्थ हैं.
क्या बोले परिजन
महिला के परिजन ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हम बेगमगंज अस्पताल पहुंचे थे. वहां से हमें रायसेन रेफर कर दिया गया.रायसेन में आकर पता चला कि हमारा पेशेंट कोरोना पॉजिटिव है, यहां के डॉक्टरों ने अच्छी देख रेख की और सफल ऑपरेशन किया.अब जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. हम डॉक्टरों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं.
कठिन समय में डॉक्टर्स ने किया शानदार काम
ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी काबिल डॉक्टरों ने सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर सुरक्षित बच्चे को जन्म दिलवाया. डॉक्टरो की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया, उसके बाद परिवार वालों ने भी राहत की सांस ली. बच्चे के जन्म पर परिवार के सदस्यों ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया है.