रायसेन। सरकार पर कोरोना वायरस से मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप कांग्रेस हमेशा लगाती रही है. एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. वीडियो जारी करते हुए भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार ने 1478 मौतों का बैकलॉग एडजस्ट करके इस आरोप को खुद ही सिद्ध कर दिया है. वीडियो के जरिए भूपेन्द्र गुप्ता ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस्तीफा भी मांगा है.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा, 'जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया था, तब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अगर सरकारी आंकड़ों में एक भी मौत गलत सिद्ध हो जाए तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. चूंकि अब सरकार ने ही मान लिया है कि 1478 मौतें छुपी रह गईं, ये मौतें तो जो मार्च, अप्रेल और मई के घोषित आंकड़ों से 35% ज्यादा है. क्या नरोत्तम मिश्रा के पास इसका जबाब है?'.
भूपेंद्र गुप्ता ने इस्तीफा मांगते हुए कहा कि अब नरोत्तम मिश्रा अपनी चुनौती के ईमान का सबूत दें. गुप्ता ने आगे कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी हमेशा ही अलग रहती है, लेकिन मध्य प्रदेश पुकार रहा है कि वचन के पक्के नरोत्तम मिश्रा इस्तीफा देकर सत्य की अग्निपरीक्षा दें.