रायसेन। सिलवानी में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को थाना प्रभारी आशीष चौधरी के द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर ठीक किया गया. इस दौरान शहर के बजरंग चौराहे पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को थाना प्रभारी आशीष चौधरी ने हटावाया और लोगों समझाइश दी कि वाहनों को एक तरफ खड़ा करें, अन्यथा आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सिलवानी में बनने वाले फोरलेन की वजह से आए दिन चौराहा से लेकर गांधी चबूतरा, पुराना बस स्टैंड, गांधी आश्रम तक फोरलेन निर्माण की धीमी गति की वजह से काफी मात्रा में जाम की स्थिति बनी रहती है. फोरलेन का निर्माण कार्य घटिया माल के साथ-साथ काफी धीमी गति से हो रहा है. जिसकी वजह है कि आने वाले त्यौहारों से पहले बाजारों में वाहनों की संख्या बढ़ रही है और आए दिन ट्रैफिक व्यवस्था काफी बदहाल हो जाता है.