रायसेन। झारखंड (Jharkhand) के बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन (Oxygen Express Train) दो टैंकर लेकर रायसेन के मंडीदीप स्टेशन पहुंची, यहां से टैंकरों को भोपाल के गोविंदपुरा भेज दिया गया है. जहां से ऑक्सीजन भोपाल में जगह-जगह पहुंचाई जाएगी. पुलिस सहित अधिकारियों की टीम की सुरक्षा, मंडीदीप से भोपाल टेंकर भेजे गए हैं. कोविड-19 के कारण मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन का संकट (lack of oxygen) गहराता जा रहा है. इस बीच बोकारो से ऑक्सीजन के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9 बजे मंडीदीप पहुंची, ट्रेन से टैकंरो को उतारकर भोपाल के गोविंदपुरा भेजा गया. भोपाल, रायसेन और जीआरपी पुलिस को सुरक्षा में तैनात किया गया है.
रूट की मैपिंग तय
अधिकारी की सुरक्षा में दोनों टैंकरों को भोपाल भेजा गया है. जहां से अब भोपाल के हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन भेजी जाएगी, तेज आवाजाही के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रूट की मैपिंग की गई है. ऑक्सीजन की किल्लत के बीच उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार की मांग पर रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की शुरुआत की है.
मालनपुर प्लांट चालू करने का CM ने दिया भरोसा, ETV Bharat ने उठाया था मुद्दा
अब ट्रेन से आएगी ऑक्सीजन
ऑक्सीजन की आपूर्ति जल्द से जल्द पूरी करने ऑक्सीजन टैंकरो को ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए सड़क मार्ग के मुकाबले कम से कम घंटों में राज्यों में पहुंचाया जा रहा है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस से एमपी में ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रहेगी. मंडीदीप स्टेशन से भोपाल के लिए सड़क के रास्ते दोनों टेंकर्स को आगे पीछे सुरक्षा वाहनों के साथ भेजा गया है.