रायसेन। सांची ब्लॉक के सेमरा ग्राम पंचायत में किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही उनका पीजीएस पंजीयन भी कराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान वहां मौजूद रहे. सांची ब्लॉक के जैविक कलस्टर सेमरा में किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. जिससे जैविक खेती को बढ़ावा दिये जाने पर जोर दिया गया.
इस दौरान आसपास क्षेत्र से आए बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे. कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर सुरेश परमार ने किसानों को केंचुए की मदद और गोबर से खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया.
किसानों को बताया गया कि अनावश्यक रूप से यूरिया व डीएपी का प्रयोग करने से जमीन और मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. रबी की फसलें लहसुन, मटर, गेहूं, चना और अलसी आदि में लगने वाले खेतों में कीटों को रोकने के उपाय के बारे में बताया गया. किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि जैविक खाद से की गई खेती से कम लागत में ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकता है.