रायसेन। गैरतगंज तहसील के देवरीगढ़ी ग्राम में वन भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. उड़दमऊ एवं देवरीगढ़ी के रहवासी के बीच हुए इस विवाद में जमकर लाठी एवं धारदार हथियार चले, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.
मंगलवार की देर शाम ग्राम देवरीगढ़ी के पास स्थित वन भूमि पर अस्थाई मकान बनाकर रह रहे मानसिंह पिता अमान सिंह अहिरवार और उनके परिवार पर उड़दमऊ जैतपुर निवासी दीना और उसके साथियों ने हमला बोल दिया. हमले में उड़दमऊ जैतपुर निवासी पक्ष ने देवरीगढ़ी निवासी पक्ष पर जमकर लाठियां एवं धारदार हथियार बरसाए, जिसके छीरखेड़ा निवासी प्रभुराम की मौत हो गई, वहीं देवरीगढ़ी निवासी सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा मृतक एवं घायलों को गैरतगंज अस्पताल लाया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार इस घटना में उड़दमऊ जैतपुर पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए है, जिनका उपचार चल रहा है.
पुलिस ने हमला करने वाले पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है तथा घटना की तफ्तीश की जा रही है. घटना के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस उपनिरीक्षक नेहा अहिरवार ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है. घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.