रायसेन। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था इस हद तक गिर जाएगी इसका अंजादा न तो प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी नहीं होगा और न ही स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को. लेकिन ऐसा हो रहा है. मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित सुल्तानगंज में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी कराने आई एक महिला के बच्चे की मौत हो गई. जब आप जानेंगे कि बच्चे कि मौत क्यों और कैसे हुई तो पाएंगे कि अस्पताल की डॉक्टर द्वारा मरीज से पैसों की मांग की जा रही थी.
सुल्तानगंज में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना पैसे दिए गृभवती महिलाओं की डिलीवरी नहीं की जा रही है. हालांकि सरकार ने डिलेवरी पर किसी भी प्रकार के शुल्क का एलान तो नहीं किया है लेकिन यहां बिना रुपयों के डिलेवरी नहीं हो रही है.
ऐसे ही अपनी पत्नि की डिलेवरी करने आए एक दलित व्यक्ति ने बताया कि उसके पास डिलीवरी कराने के लिए पैसे नहीं है इसलिए वह अपनी पत्नि को यहां सरकारी अस्पताल लेकर आया है. उस व्यक्ति के पैरों से जमीन तो तब खिसक जाती है जब उससे डिलीवरी के लिए अस्पताल की ओर पैसों की मांग की जाती है. पीड़ित युवक का आरोप है यहां डिलेवरी के लिए पैसों की मांग की जा रही है.