रायसेन। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ रायसेन पहुंचे. जहां पूर्व सीएम ने दशहरा मैदान में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज और प्रदेश सरकार जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह बहुत अच्छे कलाकार हैं. इन्हें मुंबई जाकर एक्टिंग करनी चाहिए.
रायसने पहुंचे कमलनाथ: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले रायसेन में पीएससी चीफ कमलनाथ की आमसभा का आयोजन किया गया. कमलनाथ की यह सभा सांची विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार जीसी गौतम के समर्थन में रखी गई थी. कमलनाथ अपने हेलीकॉप्टर से रायसेन के दशहरा मैदान पहुंचे. जहां पर पहले उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह सभास्थल के लिए रवाना हो गए. कमलनाथ ने सभा स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम में आए हुई आम जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.
शिवराज सरकार ने विकास के नाम पर छला: जनता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि "पिछले 18 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है. विकास के नाम पर लोगों को छला गया है. जगह-जगह भ्रष्टाचार का आलम है, किसी भी काम को लेकर 25 प्रतिशत कमीशन पहले देना होता है. ऐसे में हो रहे काम का अंदाजा आप लगा सकते हैं. सीएम शिवराज 450 में सिलेंडर देने की बात करते हैं, पर क्या वह अभी तक लोगों को मिला. कांग्रेस की सरकार वादे नहीं करती वचन देती है. आप कांग्रेस को पार्टी का चिन्ह देखते हुए वोट ना करें बदलाव और बेहतर भविष्य के लिए वोट करें.
यहां पढ़ें... |
शिवराज सिंह को करनी चाहिए एक्टिंग: इस बीच कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान घोषणाओं की मशीन हैं. 22 हजार से ज्यादा घोषणाएं कर चुके हैं, पर अभी तक वह पूरी नहीं हुई है. प्रदेश में बेरोजगारी का भी आलम है. लाडली बहना योजना चुनाव के आखिरी 6 महीना में लागू की, जब भी चुनाव आते हैं, तब यह कोई ना कोई घोषणा करने लगते हैं. पहले शिवराज ने प्रदेश में एक लाख रोजगार देने की बात कही, रोजगार तो ठीक जो रिक्त पद हैं, उन्हीं को भर दो. पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज बहुत अच्छे कलाकार हैं, उन्हें मुंबई जाकर एक्टिंग करनी चाहिए. जिससे मध्य प्रदेश का भी नाम रोशन होगा.