रायसेन। पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कृषि उपज मंडी स्थित उपार्जन केंद्र पर पहुंचकर केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र प्रभारी सहित मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए.
उन्होंने ग्राम भरेरू, पांडाझिर और सुमेर के उपार्जन केंद्रों का भी निरीक्षण किया. ग्राम सुमेर के उपार्जन केंद्र पर प्रबंधक नारायण सिंह पटेल के मौके पर नहीं मिलने पर प्रशासकीय अधिकारियों को उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए खरीदी केंद्रों पर लापरवाही को लेकर फटकार लगाई. विधायक ने किसानों की शिकायत मिलने के बाद सख्त लहजे में कहा कि किसानों के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसानों को परेशान नहीं करे. ईमानदारी से उनके गेहूं की खरीदी की जाए.
साथ ही विधायक ने सर्किट हाउस पहुंचकर सभी विभागों में राजस्व, स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक ली. महामारी में लगे अधिकारियों से अलग-अलग फीडबैक लेने के बाद उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील में कोरोना वायरस के चलते विशेष सतर्कता बरती जाए. किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. टोटल लॉकडाउन का पालन कड़ाई से कराया जाए. साथ ही लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए. बैठक में संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे.