ETV Bharat / state

रायसेन पुलिस की मदद से चार साल बाद अपने परिवार से मिला बिहार का युवक

गांव के लोग जिसे बच्चा चोर समझ रहे थे वह खुद अपने घर से पिछले चार सालों से लापता था. जो अंजाने में चार साल बाद अपने बिछड़े परिवार से मिल पाया और यह सब हो पाया रायसेन जिले की पुलिस के चलते.

रायसेन पुलिस की मदद से चार साल बाद अपने परिवार से मिला बिहार का युवक
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 6:33 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:48 PM IST

रायसेन। शहर में बच्चा चोरी के शक में रतनपुर गांव के लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन जब पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला. गांव के लोग जिसे बच्चा चोर समझ रहे थे वह खुद अपने घर से पिछले चार सालों से लापता था. जो अंजाने में चार साल बाद अपने बिछड़े परिवार से मिल पाया और यह सब हो पाया रायसेन जिले की पुलिस के चलते.

रायसेन पुलिस की मदद से चार साल बाद अपने परिवार से मिला बिहार का युवक

लापता युवक संजय बिहार का था जो मानसिक रुप से कमजोर था और पिछले चार से साल से गायब था. लेकिन युवक को रतनपुर गांव के लोगों ने बच्चा चोर के शक में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक के परिजनों को उसकी जानकारी दी. जो उसे रायसेन आकर अपने साथ ले गए.

अपने लापता बेटे से मिलकर परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई. संजय के परिजन पुलिस का आभार जताते हुए उसे अपने साथ ले गए. थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे ने लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया किसी भी अनजान आदमी को देखें तो पुलिस को सूचना करें उसके साथ मारापीट ना करें.

रायसेन। शहर में बच्चा चोरी के शक में रतनपुर गांव के लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन जब पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला. गांव के लोग जिसे बच्चा चोर समझ रहे थे वह खुद अपने घर से पिछले चार सालों से लापता था. जो अंजाने में चार साल बाद अपने बिछड़े परिवार से मिल पाया और यह सब हो पाया रायसेन जिले की पुलिस के चलते.

रायसेन पुलिस की मदद से चार साल बाद अपने परिवार से मिला बिहार का युवक

लापता युवक संजय बिहार का था जो मानसिक रुप से कमजोर था और पिछले चार से साल से गायब था. लेकिन युवक को रतनपुर गांव के लोगों ने बच्चा चोर के शक में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक के परिजनों को उसकी जानकारी दी. जो उसे रायसेन आकर अपने साथ ले गए.

अपने लापता बेटे से मिलकर परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई. संजय के परिजन पुलिस का आभार जताते हुए उसे अपने साथ ले गए. थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे ने लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया किसी भी अनजान आदमी को देखें तो पुलिस को सूचना करें उसके साथ मारापीट ना करें.

Intro:रायसेन में बच्चा चोर समझकर रतनपुर के ग्रामीणों ने एक युबक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की सतर्कता और पूछतांछ में बह युबक बिहार से गायब संजय निकला।थाना प्रभारी धुर्वे ने परिबार से बिछड़े युबक को अपने परिजन से 4 साल बाद मिलाया।थाना कोतवाली रायसेन की हर जगह हो रही प्रसंसा।

Body:बिहार से भागा एक युबक रायसेन जिले में बच्चा चोरी के शक में पकडा गया ओर अब रायसेन पुलिस के सहयोग से अपने परिजनों को मिल गया है। दरअसल बिहार से भागे एक अर्धविक्षिप्त युबक को रायसेन के ग्राम रतनपुर के ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में पकड़कर पुलिस के हबाले कर दिया था। पुलिस की पूछताछ में युबक ने बताया कि बह बिहार से भागकर आया है रायसेन पुलिस ने जब बिहार पुलिस से संपर्क किया तो खोजबीन के बाद यह युबक बिहार का निकला। पुलिस ने उसके परिजनों को खबर करके बुलाया और रायसेन कोतवाली पुलिस ने यूबक को उसके परिजनों के हबाले कर दिया।अर्धविक्षिप्त सा दिख रहा यह युबक संजय यादव बिहार से अपने घर से निकलकर भटक गया था और संजय को भूलने की बीमारी है। और संजय मध्यप्रदेश आ गया था।तथा भटकते भटकते रायसेन जिले के एक ग्राम में पहुंच गया।जहां गांव बालों ने इसे बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और पुलिस के हबाले कर दिया।पुलिस ने जब पूछताछ की तो मामला कुछ ओर ही निकला। युबक से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसे उसके परिजनों तक पहुंचा दिया है।अपने परिजनों को पाकर पुत्र संजय खुश है और पुत्र को पाकर परिजन खुश है और पुलिस का आभार मांन रहे हैं।और संजय के पिता तो थाना प्रभारी आशीष धुर्वे को भगवान मान रहे है।वहीं थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे ने लोगों से बच्चा चोर गिरोह के शक में किसी भी अनजान व्यक्ति से मारपीट करने से मना किया है और अनुरोध किया है कि ऐसा कोई बच्चा चोर गिरोह नहीं है कृपया किसी भी अनजान आदमी को देखें तो पुलिस को सूचना करें उसके साथ मारापीट ना करें।

Byte-आशीष कुमार धुर्वे थाना प्रभारी।

Byte-संजय यादव घर से बिछड़ा युवक।

Byte-झगड़ु राऊत युवक का पिता।Conclusion:
Last Updated : Jul 23, 2019, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.