रायसेन। जिला योजना समिति की बैठक में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक रामपाल सिंह राजपूत और विधायक सुरेंद्र पटवा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्षदों द्वारा महापौर और अध्यक्ष पद का चुनाव करना जनता और जनप्रतिनिधियों का अपमान है.
रामपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने यह फैसला लेकर जनमत का अपमान किया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा के परिणाम से कांग्रेस घबरा गई है. इसलिए अब उल्टे सीधे निर्णय ले रही है. ताकि निकाय चुनाव में जीत हासिल की जा सके.
पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने किसानों का पक्ष लेते हुए कहा है कि किसानों को बारिश से हुए नुकसान की मुआवजा राशि जल्द निलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बारिश से हुए नुकसान के लिए नीमच और मंदसौर जिले में बिना सर्वे किए निश्चित राशि की घोषणा की है, वह रायसेन जिले के लिए भी लागू होना चाहिए.