रायसेन। जिले में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के द्वारा कृषि मंडी परिसर में शहीद दिवस मनाया गया. ये कार्यक्रम तीन साल पहले मंदसौर में हुए गोलीकांड में शहीद हुए किसानों की याद में मनाया गया. इस दौरान संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. जिन्होंने शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर किसानों को श्रद्वांजलि भी दी. इसको अलावा किसानों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है.
मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि
- स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार किसानों की फसलों का एमएसपी दिया जाए. साथ ही उपज खरीद गारंटी का कानून लागू किया जाए.
- देश के सभी किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाए.
- दूसरे राज्यों की अपेक्षा मध्य प्रदेश में बिजली महंगी है, जिसे किसानों के लिए सस्ता किया जाए.
- हाल में सरकार ने विद्युत अधिनियम संशोधन बिल 2020 लेकर आई है. जिससे किसान चिंतित हैं. किसानों की मांग है कि, उन्हें विद्युत अधिनियम संशोधन बिल 2020 से बाहर रखा जाए.