रायसेन। सिलवानी नगर परिषद के महावीर कॉलोनी में सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के दिनों में आलम ये है कि यहां कि सड़कें दलदल में तब्दील हो जाती हैं. जिससे लोगों को आवागम में दिक्कतें होती हैं, वहीं स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं. इसके बावजूद यहां की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
सड़क निर्माण नहीं होने से वार्ड वासी दलदल में नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार, महावीर कॉलोनी के रहवासी सड़क निर्माण की मांग कई बार जन प्रतिनिधियों सहित आला अधिकारियों से कर चुके हैं.
इसके बावजूद भी सड़क निर्माण के लिए जन प्रतिनिधि और अधिकारी कोई कोशिश नहीं कर रहे है. रहवासियों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार अधिकारियों और नगर परिषद से सड़क निर्माण की मांग की गई है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर परिवारों में से कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो बीमार व्यक्ति को चारपाई पर रखकर मुख्य मार्ग तक ले जाया जाता है, इसके बाद किसी वाहन से अस्पताल ले जाया जाता है.
दलदल सड़क पर वाहनों का चलना भी मुश्किल है. अधिकारियों की लापरवाही और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता से परेशान रहवासी करीब एक किलो मीटर दलदल में तब्दील सड़क पर चलने के लिए मजबूर हैं. रहवासियों ने बताया कि सड़क पर कीचड़ घुटने जितना है, जहां से निकल कर जाना पड़ता है.