रायसेन। जिले के सुल्लतानपुर में तेंदुए के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. बीती रात विनेका वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घाट पिपरिया गांव में तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया, हालांकि बच्चे को उसके पिता ने तेंदुए के हमले से बचा लिए. फिलहाल बच्चे का इलाज सुल्तानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
बार-बार हमला कर रहा है तेंदुआ
बताया जा रहा है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया. बच्चे की आवाज सुनकर उसके पिता बाहर आए और तेंदुए से भिड़ गए. बमुश्किल उन्होंने तेंदुए से बच्चे को छुड़ा लिया. तेंदुए के हमले की जानकारी उन्होंने वन विभाग को दी. कुछ दिन पहले भी एक तेंदुए ने ऐसा ही हमला किया था और वन विभाग की पकड़ से बाहर चला गया था. माना जा रहा है ये वही तेंदुआ है.
बता दें कि 15 दिनों में ये तेंदुए का दूसरा हमला है. विगत 24 मार्च को भी तेंदुए ने ग्राम सिवनी के टेकरी मे भी एक डेढ़ वर्षीय बच्चे को उठा ले जाने की घटना सामने आई थी और अगली सुबह बच्चे का सिर झाड़ियों में मिला था. घटना के बाद तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में भी नहीं आ पाया था.