रायसेन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में मंत्री इमरती देवी को लेकर अमर्यादित बोल बोले थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जमकर वायरल हुआ और फिर सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई. कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया था. उनके इस बयान के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. प्रदेश भर में कमलनाथ का विरोध भी हुआ. अब इस कड़ी में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने भी बयान दिया है.
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कमलानाथ के बयान और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि इमरती देवी को लेकर दिया गया अपमानजनक बयान बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा नहीं है. हमारे लिए महिला सम्मान की बात है, और हर महिला का सम्मान होना ही चाहिए.
देखें वीडियो- डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी
उन्होंने कहा कि मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान ने कांग्रेस की दलितों के प्रति सम्मान को दर्शा दिया है. राहुल गांधी को चाहिए कि वो कमलनाथ को पार्टी से मुक्त कर दें. लाल सिंह आर्य रायसेन में अनुसूचित जाति-जनजाति के जिला स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने आए थे.
जनसभा में बिगड़े थे कमलनाथ के बोल
- डबरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में जब कमलनाथ भाषण दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की.
- कमलनाथ ने डबरा विधानसभा सीट से उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी को 'आइटम' कहा. इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं.
- कमलनाथ ने भाषण में इमरती देवी के बारे में कहा कि ''मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वो क्या आइटम हैं.'
- उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे कमलनाथ.