रायसेन। बेटी के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाने और शैक्षिक और बेटियों के अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के लिए प्रदेश में 1 अप्रैल 2007 से लाडली लक्ष्मी योजना की शुरूआत हुई. इस योजना के शुरू होने से जनवरी 2021 तक जिले में 69 हजार लाडलियों को योजना से लाभान्वित किया गया है.
जिले के सांची जनपद के ग्राम अम्बाड़ी निवासी रवि साहू और अन्नपूर्णा साहू की पुत्री रियांशी साहू को भी लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा अन्नपूर्णा साहू को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान अन्नपूर्णा और उनके पति रवि साहू ने बताया कि वह अपनी बेटी को खूब पढ़ाएंगे और लाडली लक्ष्मी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेटी के लालन-पालन और शिक्षा की चिंता से मुक्त करती है.
इस योजना के तहत बालिका के नाम से पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक 6-6 हजार रूपए मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किए जाएंगे. इस प्रकार कुल 30 हजार रूपए बालिका के नाम से जमा किए जाएंगे. बालिका के कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर दो हजार रूपए, कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर चार हजार रूपए, कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपए और 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपए ई-पेमेंट के माध्यम से किया जाएगा. बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर और कक्षा 12वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर अंतिम भुगतान के रूप में एक लाख रुपए की राशि का भुगतान किया जाता है.