रायसेन। ये तस्वीरें रायसेन की गीदगढ़ ग्राम पंचायत की हैं. ये रास्ता इलाके के तीन गांव को जोड़ता है. एक गांव की आबादी करीब 2 हजार है. 3 गांव के लोग इसी तरह कीचड़ में गुजर कर जाते हैं. रोड ओर पुल नहीं होने के कारण गांव वालों ने नदी पर पटरी डाल कर टेम्परेरी पुल बना लिया है.
नदी उफान पर होने पर बच्चे, बुजुर्ग और सभी लोग इस पुल से इसी तरह निकलते हैं. कई बार यहां पुल से गुजरते वक्त हादसे भी हो गए हैं. पैर या नजर इधर-उधर हुई और लोग गहरे पानी में जा गिरते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में रोज इन समस्याओं से दो-चार होते हैं. कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन निराशा ही हाथ लगी.
ये विधानसभा क्षेत्र एमपी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का है. ग्रामीणों का कहना है यहां मंत्री-नेता सिर्फ चुनाव के समय आते हैं. अब यहां उपचुनाव होना है. गांव वालों ने तय कर लिया है कि इस बार अगर रोड नहीं तो वोट भी नहीं.