ETV Bharat / state

शूटिंग के लिए रायसेन के कचनारिया गांव पहुंची 'धाकड़' गर्ल - Kangana Ranaut arrives at Kachanariya village

रायसेन में धाकड़ फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना रनौत शनिवार को कचनारिया गांव के पास आरामबाग होटल पहुंची, धाकड़ फिल्म में कंगना के किरदार का नाम अग्नि है.

Kangana Ranaut arrives at Kachanariya village in Raisen for shooting
शूटिंग के लिए रायसेन के कचनारिया गांव पहुंची 'धाकड़' गर्ल
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:10 AM IST

रायसेन : धाकड़ फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना रनौत शनिवार को कचनारिया गांव के पास आरामबाग होटल पहुंची. धाकड़ फिल्म की शूटिंग पिछले डेढ़ महीने से मध्यप्रदेश के बैतूल, सारणी सहित भोपाल के अलग-अलग जगहों पर हो रही है. धाकड़ फिल्म में कंगना का नाम अग्नि रखा गया है, कचनारिया गांव स्तिथ आरामबाग होटल को धाकड़ फिल्म में दिव्या दत्ता जो फिल्म में रोहणी नाम से रोल कर रही हैं का घर बताया गया है. कंगना रनौत शनिवार को फिल्म की शूटिंग के लिए सलामतपुर के पास कचनारिया गांव आई थीं.

Kangana Ranaut arrives at Kachanariya village in Raisen for shooting
रायसेन के आरामबाग होटल में फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं कंगना

हिमाचल से ज्यादा खूबसूरत हैं सतपुड़ा के जंगलः कंगना

धाकड़ फिल्म में कंगना का नाम अग्नि

फिल्म की शूटिंग आरामबाग होटल में शनिवार और रविवार दो दिन चली है. शूटिंग के दौरान कंगना रनौत दिव्या दत्ता के घर कुछ सबूत लेने आती हैं. उसके दृश्य यहां फिल्माए गए हैं. शूटिंग में वाई प्लस सुरक्षा के जवान सहित पुलिस बड़ी संख्या में कंगना रनौत की सुरक्षा में मौजूद रही. शूटिंग स्थल पर फिल्म यूनिट के लगभग 100 लोगों सहित दर्जनों वाहन मौजूद थे. शूटिंग के बाद रविवार शाम को कंगना रनौत प्राइवेट कार से भोपाल के लिए रवाना हो गईं. गौरतलब है कि अभी दो दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसके रिएक्शन में शुक्रवार को कंगना रनौट ने कहा था कि मैं एक राजपूत लड़की हूं, सिर्फ हड्डियां तोड़ती हूं. बता दें कि सुखदेव पांसे ने एक बयान में कंगना को नाचने गाने वाली कहा था.

Kangana Ranaut arrives at Kachanariya village in Raisen for shooting
कंगना के साथ सेल्फी लेते लोग

कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री को कंगना का जवाब, 'मैं दीपिका-कटरीना नहीं, हड्डियां तोड़ देती हूं'

7 साल पहले भी कचनारिया गांव में की थी शूटिंग

साउथ इंडियन फिल्म रिवॉल्वर रानी की शूटिंग के लिए कंगना रनौत कोठी कचनारिया में 7 साल पहले 12 मार्च 2013 को एक सप्ताह तक शूटिंग कर चुकी हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत ने डाकू अल्का गुर्जर का किरदार निभाया था. उस फिल्म में यहां कंगना की गिरफ्तारी के सीन फिल्माए गए थे. इसके साथ ही लगभग तीन सौ स्थानीय लोगों को फिल्म में डाकू का किरदार सहित अन्य किरदार भी निभाने का मौका मिला था. जिसके लिए ग्रामीणों को 500 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन का मेहनताना मिला था.

रायसेन : धाकड़ फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना रनौत शनिवार को कचनारिया गांव के पास आरामबाग होटल पहुंची. धाकड़ फिल्म की शूटिंग पिछले डेढ़ महीने से मध्यप्रदेश के बैतूल, सारणी सहित भोपाल के अलग-अलग जगहों पर हो रही है. धाकड़ फिल्म में कंगना का नाम अग्नि रखा गया है, कचनारिया गांव स्तिथ आरामबाग होटल को धाकड़ फिल्म में दिव्या दत्ता जो फिल्म में रोहणी नाम से रोल कर रही हैं का घर बताया गया है. कंगना रनौत शनिवार को फिल्म की शूटिंग के लिए सलामतपुर के पास कचनारिया गांव आई थीं.

Kangana Ranaut arrives at Kachanariya village in Raisen for shooting
रायसेन के आरामबाग होटल में फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं कंगना

हिमाचल से ज्यादा खूबसूरत हैं सतपुड़ा के जंगलः कंगना

धाकड़ फिल्म में कंगना का नाम अग्नि

फिल्म की शूटिंग आरामबाग होटल में शनिवार और रविवार दो दिन चली है. शूटिंग के दौरान कंगना रनौत दिव्या दत्ता के घर कुछ सबूत लेने आती हैं. उसके दृश्य यहां फिल्माए गए हैं. शूटिंग में वाई प्लस सुरक्षा के जवान सहित पुलिस बड़ी संख्या में कंगना रनौत की सुरक्षा में मौजूद रही. शूटिंग स्थल पर फिल्म यूनिट के लगभग 100 लोगों सहित दर्जनों वाहन मौजूद थे. शूटिंग के बाद रविवार शाम को कंगना रनौत प्राइवेट कार से भोपाल के लिए रवाना हो गईं. गौरतलब है कि अभी दो दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसके रिएक्शन में शुक्रवार को कंगना रनौट ने कहा था कि मैं एक राजपूत लड़की हूं, सिर्फ हड्डियां तोड़ती हूं. बता दें कि सुखदेव पांसे ने एक बयान में कंगना को नाचने गाने वाली कहा था.

Kangana Ranaut arrives at Kachanariya village in Raisen for shooting
कंगना के साथ सेल्फी लेते लोग

कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री को कंगना का जवाब, 'मैं दीपिका-कटरीना नहीं, हड्डियां तोड़ देती हूं'

7 साल पहले भी कचनारिया गांव में की थी शूटिंग

साउथ इंडियन फिल्म रिवॉल्वर रानी की शूटिंग के लिए कंगना रनौत कोठी कचनारिया में 7 साल पहले 12 मार्च 2013 को एक सप्ताह तक शूटिंग कर चुकी हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत ने डाकू अल्का गुर्जर का किरदार निभाया था. उस फिल्म में यहां कंगना की गिरफ्तारी के सीन फिल्माए गए थे. इसके साथ ही लगभग तीन सौ स्थानीय लोगों को फिल्म में डाकू का किरदार सहित अन्य किरदार भी निभाने का मौका मिला था. जिसके लिए ग्रामीणों को 500 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन का मेहनताना मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.