रायसेन। जिले की सांची विधानसभा में जैसे-जैसे उपचुनाव पास आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को रायसेन के दीवानगंज में पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने एक आम सभा को संबोधित किया और बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही.
दीवानगंज में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए का नारा लगाया. जयवर्धन सिंह का कहना है कि जिन गद्दारों के कारण 15 साल बाद सत्ता में वापस आई कांग्रेस सरकार को जाना पड़ा उन गद्दारों को सबक सिखाना है. आपको अपने वोट की कीमत बताना है. वहीं जयवर्धन सिंह ने आम जनता से अपील की कि कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी को अपना वोट दें. मदन लाल चौधरी आपके अपने हैं और आपके बीच में हर 3 महीने में आपके घर-घर आकर आपसे मिलेंगे.
जयवर्धन सिंह न प्रभुराम चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों ने बैंगलोर में बैठकर जनता के वोटों का सौदा कर दिया. ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. मध्य प्रदेश की जनता बिकाऊ नहीं है और आगामी 3 तारीख को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी. 10 तारीख को मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ की वापसी होगी और एक बार फिर कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.