रायसेन। औबेदुल्लागंज नगर से रूह कपा देना वाला मामला सामने आया है, जहां घर की छत पर 10 वर्षीय मासूम खेल रही थी. खेलते वक्त साइकिल चलाते हुए वह नीचे बालकनी में आ गिरी. इस दौरान एक लोहे की रॉड मासूम के गले को आर पार हो गई. मासूम अंजलि राय की रोने तड़पने की आवाज सुनते ही परिजन पहुंचे. (rod stuck in neck in raisen)
भोपाल एम्स किया रेफरः तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान अपनी टीम के साथ पहुंचे. रॉड का एक हिस्सा काट कर मासूम को अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को भोपाल एम्स रेफर किया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन कर रॉड को निकला गया. मासूम का आईसीयू में इलाज जारी है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. बच्ची को अच्छे से अच्छे इलाज के लिए डॉक्टरों के संपर्क में हैं. और लगातार स्वास्थ्य का हालचाल ले रहे हैं. (bhopal aiims)
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरविंद चौहान ने बताया कि मोबाइल पर सूचना मिली कि 10 वर्षीय अंजली राय छत से साइकिल चलाते हुए नीचे गैलरी में गिर गई है. अंजलि के गले में जो लोहे की रॉड लगी थी, वह आर पार हो चुकी थी. तत्काल टीम के साथ पहुंचे रॉड को काटकर निकाला. प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर किया गया, जहां आईसीयू में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन कर रॉड को निकाला गया. मासूम बेहोश है हालांकि खतरे से बाहर है.