रायसेन। जिले के बाड़ी के पारतलाई में आज आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. टीम ने ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में छापा मारा. रायसेन, भोपाल सहित असाम लुधियाना पंजाब, दिल्ली सहित कई जगह छापामारा कार्रवाई अभी तक जारी है. रायसेन जिले के बाड़ी के पारतलाई में आज सुबह 7:00 बजे आयकर विभाग की 15 सदस्यीय टीम ने बिनेका से बरेली तक सड़क बनाने बाली ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के परतलाई स्थित ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की.
आयकर विभाग द्वारा ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के लगभग 25 से अधिक ठिकानों के साथ सभी कार्यलयों पर एक साथ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में अभी तक जांच जारी है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी जरूरी दस्तावेज मिलने की बात कर रहे हैं. लगभग 3 गाड़ियों से पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी सहित पुलिस बल भारी तादाद में पारतलाई क्षेत्र के ऑफिस में मौजूद है.
ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा नेशनल हाईवे 12 पर बिनेका से बरेली तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी लागत करीब 600 करोड रुपए बताई जा रही है. वही हमेशा विवादों में रहने वाली कंपनी आयकर विभाग के चंगुल में फंसती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार पातर तलाई स्थित ऑफिस में होने वाली कार्रवाई से कुछ समय पूर्व ही रोड कंपनी के अधिकारी मौके से गायब हो चुके थे.