ETV Bharat / state

रायसेन: गैरतगंज में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण - स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज में एक करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया.

Inauguration of Kanya Higher Secondary School Building at Garatganj in Raisen
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:24 PM IST

रायसेन: देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार सहित प्रत्येक वर्ग के विकास और कल्याण के लिए निरंतर काम किया जा रहा है. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज में एक करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कही.

Inauguration of Kanya Higher Secondary School Building at Garatganj in Raisen
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

कन्या हॉयर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. आज एक करोड़ रूपए लागत से निर्मित इस कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का क्षेत्र की छात्राओं को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आज 73 लाख 87 हजार रूपए लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्षों और प्रयोगशाला भवन का भी भूमिपूजन किया गया है, जो कि शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए चार प्राथमिकताएं निर्धारित की हैं जिनमें सुशासन, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा शामिल हैं.

बेटियों के लिए चलाई जा रही हैं योजनाएं

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने शासकीय अमले को अपने कर्तव्य निर्वहन को ईमानदारी से करने और जनप्रतिनिधियों से भविष्य की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करने के लिए कहा. स्वास्थ्य मंत्री ने नवनिर्मित स्कूल भवन का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार, एसडीएम प्रियंका मिमरोट, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

रायसेन: देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार सहित प्रत्येक वर्ग के विकास और कल्याण के लिए निरंतर काम किया जा रहा है. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज में एक करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कही.

Inauguration of Kanya Higher Secondary School Building at Garatganj in Raisen
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

कन्या हॉयर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. आज एक करोड़ रूपए लागत से निर्मित इस कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का क्षेत्र की छात्राओं को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आज 73 लाख 87 हजार रूपए लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्षों और प्रयोगशाला भवन का भी भूमिपूजन किया गया है, जो कि शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए चार प्राथमिकताएं निर्धारित की हैं जिनमें सुशासन, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा शामिल हैं.

बेटियों के लिए चलाई जा रही हैं योजनाएं

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने शासकीय अमले को अपने कर्तव्य निर्वहन को ईमानदारी से करने और जनप्रतिनिधियों से भविष्य की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करने के लिए कहा. स्वास्थ्य मंत्री ने नवनिर्मित स्कूल भवन का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार, एसडीएम प्रियंका मिमरोट, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.