रायसेन। ईट भट्टों के अवैध कारोबार जन चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि इस समय जंगल की अवैध कटाई जोरों पर है. जब कहीं यदा-कदा सूचना मिल जाती है तो कार्रवाई हो जाती है. नहीं तो वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध कटाई हो रही है. वर्षों से जमे अधिकारियों को कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.
वन माफियाओं ने काटे नीम के दर्जनों पेड़, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
- इस तरह होती है कटाई
दरअसल इन दिनों सिलवानी तहसील में जंगल की अवैध कटाई जारी है. क्षेत्र में हर समय जंगल की कटाई चलती रहती है. रहवासियों का कहना है कि इस अवैध कटाई से ईंट भट्टों का काम चलता है. इस अवैध कटाई में क्षेत्र के दबंगों और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत होती है. इस कटाई को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है.