रायसेन। शहर में यात्री बसों से कॉलेज में पढ़ने आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं ने आरटीओ ऑफिस का घेराव किया. छात्र बस स्टॉप पर उनके साथ होने वाली बदसलूकी से नाराज थे, जिसे लेकर उन्होंने सोमवार को RTO अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
यात्री बसों से रायसेन महाविद्यालय के लिए पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप है कि बसों के कंडक्टर और स्टाफ छात्रों के साथ बदसलूकी करते हैं. इसके खिलाफ स्टूडेंट्स ने आरटीओ ऑफिस का घेराव किया और अधिकारी को ज्ञापन देकर यात्री बसों पर कार्रवाई की मांग की.
वहीं छात्र-छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि बस कंडक्टर मनमाना किराया वसूल करते हैं और कई बार बस से उतार भी देते हैं. उन्होंने बस स्टॉप पर अपशब्दों का भी प्रयोग करने का आरोप लगाया.