रायसेन। सिलवानी जनपद के अंतर्गत ग्राम देवरी हतनापुर में भीषण आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि गणपत विश्वकर्मा के मकान में रात दो बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से चारों ओर हड़कंप पहुंचा गया. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस अमला एवं फायर ब्रिगेड दोनों रात में ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. लेकिन जब तक आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक इस भीषण आगजनी में घर का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है. पुलिस एवं पंचायत कर्मचारी सुबह मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर आग में जले हुए सामानों का मुआयना किया. पीड़ित गणपत विश्वकर्मा ने शासन से गुहार लगाई गई है कि हमें उचित मुआवजा दिया जाए. जिससे वह मकान बनवा सके एवं परिवार का भरण पोषण कर सकें.
पीड़ित गणपत विश्वकर्मा ने बताया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. वहीं दो भाई एवं पिता के साथ एक ही मकान में रहते थे लेकिन सभी का कारोबार अलग-अलग था. वही तीनों लोगों के घर गृहस्थी एवं अनाज आगजनी में जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि लगभग 20 लाख का सामान जिसमें गेहूं राहर एवं समस्त जन उपयोगी आने वाली वस्तुएं एवं कृषि कार्य में आने वाले सामान जलकर खाक हो गया.