रायसेन। कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण रायसेन जिले के बरेली में गेहूं उपार्जन केंद्रों पर पूरी तरह से व्यवस्थाओं का अभाव है, जिसके कारण किसान की उपज की तुलाई नहीं हो पा रही हैं. वहीं उपार्जन केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में हम्मालों का अभाव भी तुलाई नहीं होने की वजह है.
वहीं दूसरी ओर पहले हर दिन 6 किसानों को मैसेज भेजा जा रहा था और अब हाल ही में हर दिन 30 किसानों को मैसेज भेजा जा रहा है, जिसके कारण इन केंद्रों पर बड़ी मात्रा में किसान अपनी उपज लेकर आ रहे हैं, लेकिन अव्यवस्थाओं के अभाव में किसान की उपज खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है. वही रायसेन जिले में किसानों की उपज खरीदने के लिए 156 खरीदी केंद्र बनाए गए है.