ETV Bharat / state

रायसेन जिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा - डॉ प्रभुराम चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन कोविड केयर और क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, संकल्प की चेन जोड़कर हमे हर हालत में कोरोना की चेन तोड़ना है. वहीं डॉक्टर्स और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Health Minister Dr. Prabhuram Chaudhary
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 7:31 PM IST

रायसेन। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में जिला चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर और क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों का पूरी गंभीरता और सजगता से उपचार के निर्देश दिए. उन्होंने कोविड केयर सेंटर और जिला चिकित्सालय में भर्ती कोरोना पॉजीटिव मरीजों से चर्चा करते हुए इलाज और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली.

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और सिविल सर्जन बीबी गुप्ता से जिले में कोविड-19 की स्थिति और कोरोना पॉजिटिव के साथ संदिग्ध मरीजों के उपचार के संबंध में जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य अमले को स्वयं का भी ध्यान रखते हुए सुरक्षित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा.

उन्होंने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन और नाश्ता दिए जाने सहित जिला अस्पताल कोविड सेंटर्स के साथ ही क्वारेंटाइन सेंटर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना बचाव संबंधी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसपी मोनिका शुक्ला सहित अस्पताल के सभी डॉक्टर एमएल अहिरवार और RMO विनोद परमार भी मौजूद रहे.

रायसेन। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में जिला चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर और क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों का पूरी गंभीरता और सजगता से उपचार के निर्देश दिए. उन्होंने कोविड केयर सेंटर और जिला चिकित्सालय में भर्ती कोरोना पॉजीटिव मरीजों से चर्चा करते हुए इलाज और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली.

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और सिविल सर्जन बीबी गुप्ता से जिले में कोविड-19 की स्थिति और कोरोना पॉजिटिव के साथ संदिग्ध मरीजों के उपचार के संबंध में जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य अमले को स्वयं का भी ध्यान रखते हुए सुरक्षित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा.

उन्होंने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन और नाश्ता दिए जाने सहित जिला अस्पताल कोविड सेंटर्स के साथ ही क्वारेंटाइन सेंटर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना बचाव संबंधी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसपी मोनिका शुक्ला सहित अस्पताल के सभी डॉक्टर एमएल अहिरवार और RMO विनोद परमार भी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 1, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.